Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सोडस एफसी व ठाकुरपुर ने 3-3 से फुटबाल में खेला ड्रा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 23 Aug 2017 08:46 PM (IST)

    लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबाल लीग बी डिविजन में एक्सोडस एफसी व ठाकुरपुर के बीच खेला मैच 3-3 से ड्रा रहा। दूसरे मैच में डीएमके व बीएससी ब्वॉयज ने 1-1 से ड्रा खेलकर अंक बांट लिए।

    एक्सोडस एफसी व ठाकुरपुर ने 3-3 से फुटबाल में खेला ड्रा

    देहरादून, [जेएनएन]: लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबाल लीग बी डिविजन में एक्सोडस एफसी व ठाकुरपुर के बीच खेला मैच 3-3 से ड्रा रहा। दूसरे मैच में डीएमके व बीएससी ब्वॉयज ने 1-1 से ड्रा खेलकर अंक बांट लिए। 

    पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में एक्सोडस एफसी व ठाकुरपुर के बीच पहला मैच खेला गया। 30वें मिनट में एक्सोडस के फारवर्ड राश ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। तीन मिनट बाद ही ठाकुरपुर के फारवर्ड अरुण गुरुंग ने बराबरी का गोल दागा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्यांतर के बाद भी दोनों टीमों ने बराबरी का खेल दिखाया। 48वें मिनट में पीसी कलवर्ग व 49वें मिनट में इतमा ने गोल दाग एक्सोडस एफसी को 3-1 से आगे कर दिया। 59वें व 76वें मिनट में ठाकुरपुर के नितिन ने गोल दाग मैच 3-3 से बराबर कर दिया। 

    बीएससी ब्वॉयज व डीएमके एफसी के बीच खेले गए दूसरे मैच में पहला हाफ गोलरहित रहा। मध्यांतर के बाद दोनों टीमों ने तेज खेल दिखाया। 63वें मिनट में बीएससी ब्वॉयज के फारवर्ड शुभम ने गोल दागकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। 75वें मिनट में डीएमके के फारवर्ड आदित्य ने गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। निर्धारित समय तक यही स्थिति रही।

    यह भी पढ़ें: संजय और सौरभ ने कब्जाया बैडमिंटन पुरुष युगल वर्ग का खिताब

    यह भी पढ़ें: विदेश की धरती पर नाम रोशन कर स्वदेश लौटे सत्येंद्र, जोरदार स्वागत

    यह भी पढ़ें: पौड़ी की बेटी ऋतु नेगी ने बैंकाक में झटका सोना