बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड में शराबबंदी लागू करे सरकार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर राज्य में शराबबंदी लागू करने और बिजली व पेयजल की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग की है।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर राज्य में शराबबंदी लागू करने और बिजली व पेयजल की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग की है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्रों में किशोर उपाध्याय ने कहा कि शराब की दुकानों को नेशनल व स्टेट हाईवे से हटाने के अदालत के निर्देशों के बाद राज्य सरकार इन दुकानों को घनी आबादी वाले क्षेत्रों में खोल रही है। इसके विरोध में प्रदेशभर की महिलाएं आंदोलनरत हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी लागू करने का निर्णय सरकार को लेना चाहिए। अन्य पत्र में उन्होंने बिजली के साथ ही पेयजल और सीवरेज की दरों में वृद्धि का विरोध किया है।
उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत से जीती भाजपा की सरकार ने जनता को महंगाई का तोहफा दिया है। राज्य की जनता पहले ही महंगाई को बोझ से पीडि़त है। उन्होंने राज्य में बिजली एवं पेयजल की बढ़ी दरों पर पुनर्विचार करते हुए उन्हें वापस लेने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।