उत्तराखंड इलेक्शन: हरीश रावत बोले, सभी सीटों पर कांग्रेस के टिकट 15 तक
दिल्ली में धरना और केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भाग लेने के बाद सीएम हरीश रावत दून पहुंचे। कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस 15 जनवरी तक टिकट फाइनल कर देगी।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर टिकटों को लेकर कांग्रेस में ज्यादा दिनों तक चिक-चिक नहीं रहने वाली। पार्टी अपनी पुरानी लीक से हटकर नामांकन से तकरीबन पांच दिन पहले ही टिकटों का एलान कर सकती है। बकौल मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस 15 जनवरी तक सभी सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा करेगी।
दिल्ली में धरना और केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत दून पहुंचे। जीटीसी हेलीपैड पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में अपने प्रत्याशियों की घोषणा में विलंब नहीं करेगी।
पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017: 400 करोड़ कर्ज से लगेगा सातवें वेतन का चुनावी दांव
कहा, राज्य की जनता पार्टी के साथ है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। गौरतलब है कि बीती देर रात्रि नई दिल्ली में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी के आवास पर केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में राज्य की सभी 70 सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बन चुकी है।
पढ़ें-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017: कटे 1.85 लाख वोटर, कारण जानिए
मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि सभी सीटों पर आम राय बना ली गई है। पीडीएफ को लेकर भी पार्टी में सहमति बन चुकी है। कांग्रेस जीत के अंकगणित को ध्यान में रखकर कदम आगे बढ़ा रही है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर संकट के दौरान मजबूती से साथ खड़े रहे पीडीएफ को लेकर कांग्रेस हाईकमान का रुख उदार बताया जा रहा है। पार्टी की कोशिश ये भी है कि पीडीएफ से जुड़े विधायक चाहें तो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ लें।
एक्जिट पोल आंकड़े हकीकत से दूर
पढ़ें:-उत्तराखंड चुनाव: गंवाई सत्ता पाने को भाजपा का हर मुमकिन दांव
विभिन्न चैनलों पर दिखाए जा रहे एक्जिट पोल के आंकड़ों पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल के आंकड़े स्पॉंसर्ड और जमीनी हकीकत से दूर हैं।
उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।