समाजवादी पार्टी पर सॉफ्ट दिखे मुख्यमंत्री हरीश रावत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य आंदोलन का जिक्र करते हुए पुरानी यादें ताजा की। उन्होंने कई ऐसी बातें कही जो वहां मौजूद सभी को अचंभित कर गई।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड राज्य आंदोलन के संदर्भ में जब कभी सपा की बात होती है तो पार्टी विलेन के तौर पर उभरती है। यहां तक कि अन्य राजनीतिक दल भी इस कारण सपा से दूरी बनाए रखते हैं। लेकिन देहरादून स्थित एक कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऐसी बात कही जिसने सभी को अचंभित कर दिया।
उन्होंने कहा कि ऐसे निर्णय तभी होते हैं जब राजनीतिक स्तर पर आम सहमति बने। मुलायम सिंह तब एक प्रभावी नेता थे और राज्य गठन पर सपा की भी सहमति थी। जो लोग कहते हैं कि मुजफ्फरनगर कांड के वक्त उप्र में सपा की सरकार थी। वह यह भी तकाजा कर लें कि जो घटनाएं हुई उसे किन राजनीतिक कारणों से और किसने जन्म दिया।
पढ़ें-सीएम हरीश रावत बोले, 'मेरे दुश्मन दोस्तों मुझे खामखां मत छेड़ा करो'
सीएम रावत ने कहा कि दूसरे पर लांछन लगाने और बस अपनी पीठ थपथपाने से काम नहीं चलेगा। एक दूसरे पर कूडा फेंकने से अच्छा है कि सहज भाव से अपनी गलतियां स्वीकार करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।