Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम हरीश रावत बोले, 'मेरे दुश्‍मन दोस्‍तों मुझे खामखां मत छेड़ा करो'

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2016 07:28 AM (IST)

    सीएम हरीश रावत ने कहा कि मुझे खामखां मत छेड़ा करो। वनरा मैं ऐसा सबक सिखाउंगा और दिखा दूंगा कि तुम क्‍या हो।

    देहरादून, [जेएनएन]: देहरादून में आईएसबीटी फ्लाईओवर के लोकर्पण के दौरान सीएम हरीश रावत अपने राजनैतिक प्रतिद्वंदियों के खिलाफ उग्र नजर आए। उन्होंने संदेश देते हुए कहा, मेरे दुश्मन दोस्तों मुझे खामखां मत छेड़ा करो। वरना मैं सबकुछ पलटकर रख दूंगा।
    सीएम हरीश रावत ने कहा कि कुछ लोग बार-बार उन्हें छेड़ते हैं, निशाना साधते हैं। लेकिन, वे समझ लें कि कभी कभी मिर्च हमे भी लगती होगी। अगर वे लोग बाज नहीं आए। तो उन्हें दिखा दूंगा कि तुम क्या हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों के लिए सरकार ने तलाश लिया फार्मूला
    हुजूर ए आला जरा आइना तो देख लो
    सीएम हरीश रावत यही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि जो लोग अखबारों में बात करते हैं कि सरकार ने कुछ नहीं किया, उनके घर में आईना हैं। तो हुजूर-ए-आला जरा खुद को आइने में देख लो कि तुमने क्या कर दिया। सीएम रावत ने कहा कि पूरा शहर गंदगी की भेंट चढ़ा हुआ है, मैं सफाई को निकलता हूं तो ये लोग छींटाकशी करते हैं। अरे काम तो तुम्हारा है तो तुम क्यों नहीं शहर या दफ्तर से बाहर निकलते।

    पढ़ें: मुख्यमंत्री के बयानों से ही खुल गई सरकार की पोल: अजय भट्ट
    उन्होंने कहा कि तुम लोगों ने मार्च में मेरी गर्दन दो महीने के लिए काट दी थी। लेकिन जनता ने मेरी गर्दन जोड़कर उसकी अच्छी तरह मालिश कर दी है। अब मार्च-2017 में दिखाऊंगा कि किसकी गर्दन में कितनी जान है।

    पढ़ें: सीएम हरीश रावत बोले, मैं खोलता हूं केंद्रीय मंत्रियों की पोल