Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री के बयानों से ही खुल गई सरकार की पोल: अजय भट्ट

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 10 Dec 2016 11:46 AM (IST)

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने मु़ख्यमंत्री हरीश रावत पर सियासी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीएम हरीश रावत के बयानों से प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामी की पोल खुल गई है।

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयानों से प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामी की पोल खुल गई है।

    उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन के दौरान मुख्यमंत्री जिन अतिथि शिक्षकों के आंदोलन में उनके साथ रात में सड़क पर लेट कर सो गए थे, वही अतिथि शिक्षक तीन दिन से कड़कती ठंड में अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर पड़े हैं और मुख्यमंत्री पता नहीं कहां गायब हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-नोटबंदी से मंहगाई होगी चरम पर, घटेगी जीडीपी दर: ऐरी
    एक बयान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार से पूरा पैसा न मिलने का विलाप करते रहते हैं। यह साफ है कि केंद्र ने उत्तराखंड को जो सहायता दी, उसका ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार उपयोग नहीं कर पाई। साथ ही उपयोगिता प्रमाणपत्र देने में असफल रही।

    पढ़ें-राम, गंगा और सेना के नाम पर राजनीति कर रहे हैं मोदीः किशोर
    उन्होंने कहा कि ऐसे में केंद्र से शेष राशि कैसे मिलती। यह प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामी का साफ प्रमाण है। इसके लिए केंद्र को दोष देने के स्थान पर मुख्यमंत्री को अपनी सरकार की असफलता की बात मान लेनी चाहिए और प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
    पढ़ें-ये अफसर कभी कांग्रेस की आंख का था तारा, अब साथ भी नहीं गंवारा

    पढ़ें-कांग्रेस ने अमित शाह की रैली को बताया फ्लाप शो