Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्‍चे को ट्यूशन छोड़कर लौट रही महिला की चेन लूटी

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Thu, 09 Feb 2017 07:03 AM (IST)

    विकासनगर में बच्‍चे को ट्यूशन छोड़कर वापस लौट रही महिला के गले से सोने की चेन लूटकर बाइक सवार फरार हो गए। दिनदहाड़े इस घटना से पूरे इलाके में दहशत है।

    बच्‍चे को ट्यूशन छोड़कर लौट रही महिला की चेन लूटी

    विकासनगर, [जेएनएन]: देहरादून जनपद के विकासनगर कोतवाली अंतर्गत एनफील्ड स्कूल के पास दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने बच्चे को टयूशन छोड़ने जा रही महिला के गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए।

    दिनदहाड़े व्यापारी की पत्नी की चेन झपट लिए जाने से विधानसभा चुनाव के मददेनजर पुलिस की सक्रियता की पोल खुलकर रह गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने कई जगह चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाश हत्थे नहीं चढ़ पाए।

    यह भी पढ़ें: तमंचे के बल पर बदमाशों ने महिला को बनाया बंधक, लूट लिया सबकुछ

    जानकारी के अनुसार विकासनगर के मुख्य बाजार में फर्नीचर शाप चलाने वाले अमित की पत्नी मीनू शाम 4 बजे के करीब बच्चे को टयूशन छोड़ने जा रही थी, जैसे ही वह एनफील्ड स्कूल के समीप पहुंची कि अचानक बाइक सवार दो युवक आए और व्यापारी की पत्नी मीनू के गले से सोने की चेन झपट कर ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बस में सफर कर यात्रियों की अटैची चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

    महिला द्वारा शोर मचाया गया, जब तक लोग इकट्ठे होते, बाइक सवार चेन स्नेचर काफी दूर तक जा चुके थे। देखते ही देखते मौके पर काफी भीड़ इकठठी हो गयी। महिला ने इसकी जानकारी अपने पति को दी।

    सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज बाजार सुनील पंवार भी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। महिला से बाइक का कलर, हुलिया आदि जानकारी लेने के बाद जगह जगह चेकिंग शुरू करायी। चेकिंग के बाद भी चेन लुटेरे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं।

    यह भी पढ़ें: रोडवेज बस में युवक के साथ हुआ कुछ ऐसा, लुटा बैठा सबकुछ

    दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की घटना से महिलाओं में दहशत व्याप्त हो गयी। चौकी इंचार्ज सुनील पंवार के अनुसार चेन स्नेचिंग करने वाले बाइक सवारों को तलाश किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: दुकानदार से मारपीट के बाद लूटे मोबाइल और नकदी