Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमंचे के बल पर बदमाशों ने महिला को बनाया बंधक, लूट लिया सबकुछ

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Mon, 06 Feb 2017 07:18 AM (IST)

    हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर एडवोकेट की पत्‍नी को बंधक बना दिया। उसके बाद उन्‍होंने पूरा घर लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वे वहां से फरार हो गए।

    तमंचे के बल पर बदमाशों ने महिला को बनाया बंधक, लूट लिया सबकुछ

    गदरपुर, [जेएनएन]: बदमाशों ने दिन दहाड़े घर में घुसकर तमंचे की नोक पर महिला को बंधक बना लिया और दो लाख रुपये लेकर फरार हो गए। वारदात के बाद से महिला दहशत में है।

    जानकारी के अनुसार, उधमसिंह नगर जनपद के गदरपुर में वार्ड नंबर आठ निवासी एडवोकेट मदन लाल के घर पर करीब तीन बजे दो अज्ञात बदमाश घर में आ धमके। घर पर एडवोकेट मदन लाल सुधा की पत्नी प्रेमलता को अकेला देख तमंचे की नोंक पर बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बस में सफर कर यात्रियों की अटैची चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

    बदमाशों ने प्रेमलता से पहले वकील व उनके पुत्र के बारे में जानकारी ली। जब पत्नी ने घर पर न होने की बात कही। तो बदमाशों ने वकील की पत्नी से सेफ की चाबी ले ली। इसके बाद बदमाशों कुछ मिनटों में ही सेफ में रखे करीब दो लाख की धनराशि लेकर फरार हो गए।

    यह भी पढ़ें: रोडवेज बस में युवक के साथ हुआ कुछ ऐसा, लुटा बैठा सबकुछ

    घटना के बाद महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला के शोर को सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गये और उन्हें घटना की जानकारी दी। डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौके का मुआयना कर महिला से जानकारी ली।

    यह भी पढ़ें: दुकानदार से मारपीट के बाद लूटे मोबाइल और नकदी