नाले पर गिरकर व्यवसायी की मौत के मामले में चार अभियंताओं के खिलाफ मुकदमा
पटेलनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजा राम मोहन राय इंटर कालेज के निकट नाले में गिरकर व्यवसायी की मौत के मामले में चार अभियंताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
देहरादून, [जेएनएन]: पटेलनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजा राम मोहन राय इंटर कालेज के निकट नाले में गिरकर व्यवसायी की मौत के मामले में चार अभियंताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
19 जुलाई को ब्राह्मणवाला निवासी किराना व्यवसायी कुंअर सिंह चौहान की नाले में गिरने से मौत हो गई थी। इस मामले में व्यवसायी के बेटे राजेश चौहान ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।
पढ़ें- टिहरी में मकान ढहने से पूरा परिवार जिंदा दफन
उन्होंने पटेलनगर थाने में एनएच रुड़की खंड निर्माणाधीन फ्लाईओवर आईएसबीटी के मुख्य अभियंता हरिओम शर्मा के साथ ही अधिशासी अभियंता बलराम मिश्र, सहायक अभियंता मोहम्मद यूसुफ, अवर अभियंता अखिलेश के खिलाफ पटेलनगर थाने में तहरीर दी। इस पर थाने में चारों अभियंताओं के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।