घर में भरपूर पानी के चक्कर में चली गई वृद्ध की जान
घर में पानी भरने के लिए मोटर लगा रहे एक बुजुर्ग की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने इसे हादसा बताते हुए पोस्टमार्टम से मना कर दिया।
सितारगंज, [जेएनएन]: घर में पानी भरने के लिए मोटर लगा रहे एक बुजुर्ग की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने इसे हादसा बताते हुए पोस्टमार्टम से मना कर दिया।
सिडकुल के समीप स्थित लक्ष्मी झाला निवासी 60 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद गत रात घर में पानी के लिए मोटर को बिजली से जोड़ रहे थे। इसी बीच उनका हाथ बिजली की तार से छू गया।
पढ़ें: बदरीनाथ में सेना का वाहन खाई में गिरा, दो जवानों की मौत; एक लापता
हादसे में वह बुरी तरह झुलस गए। आनन फानन परिजन उन्हें सरकारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।