Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिहरी में मकान ढहने से पूरा परिवार जिंदा दफन

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sun, 07 Aug 2016 10:14 AM (IST)

    टिहरी में आज तड़के मां और बेटी मकान ढह जाने से जिंदा दफन हो गए। घटना के वक्‍त दोनों सो रहे थे। बेटी के पिता ने अस्‍पताल में दम तोड़ा।

    टिहरी, [जेएनएन]: टिहरी में आज तड़के एक मकान ढह जाने से घर में सो रहा पूरा परिवार जिंदा दफन हो गया। हालांकि घटनास्थल पर मां और तीन साल की बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक ने अस्पताल में आखिरी सांसे ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन-दिनों भारी बरसात के बाद ग्रामीणों का रहना दुष्वार हो चुका है। आज तड़के गजा तहसील के पाली गांव में कच्चा मकान ढहने से नेपाली मूल की महिला शांति देवी पत्नी राम प्रसाद और उनकी तीन साल बिटिया सुमित्रा पुत्री राम प्रसाद उसकी चपेट में आ गए।

    पढ़ें: टिहरी में कार पर गिरा मलवा, चार की मौत
    अचानक हुई घटना से उन्हें संभलने का भी मौका नहीं मिला। तहसीलदार गंभीर सिंह ने बताया कि राम प्रसाद घायल है। उसे नरेन्द्रनगर अस्पताल भेजा गया। जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। जबकि पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने घर से दोनों शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया है।

    पढ़ें: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत; दो गंभीर
    घटना के बाद से गांव में मातम और भय का माहौल है। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग के अनुसार, अगले रोज 26 जुलाई से 28 जुलाई तक उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। सरकार ने प्रशासन और एसडीआरएफ टीम को मुस्तैदी के आदेश दिए हैं।

    पढ़ें: बदरीनाथ में सेना का वाहन खाई में गिरा, दो जवानों की मौत; एक लापता