Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश में कार खाई में गिरी, दो की मौत; दो घायल

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sat, 24 Sep 2016 08:31 AM (IST)

    पौड़ी से ऋषिकेश की ओर आ रही एक कार बदरीनाथ हाईवे पर शिवपुरी के पास खाई में जा गिरी। इससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। ...और पढ़ें

    Hero Image

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: पौड़ी से ऋषिकेश की ओर आ रही एक कार बदरीनाथ हाईवे पर शिवपुरी के पास खाई में जा गिरी। हादसे में कार सावर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं। एसडीआरएफ की टीम देर रात तक राहत कार्य में जुटी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    जानकारी के मुताबिक, पौड़ी में धारा रोड विकास मार्ग निवासी स्वामी आनंद बहुगुणा शुक्रवार रात स्विफ्ट डिजायर से ऋषिकेश आ रहे थे। रात्रि करीब साढ़े नौ बजे शिवपुरी से करीब चार किलोमीटर आगे ऋषिकेश की ओर एक मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार चालक घायल अवस्था में किसी प्रकार सड़क तक पहुंचा और वहां गुजर रहे लोगों को घटना की जानकारी दी।

    पढ़ें: चमोली में पहाड़ी से पत्थर गिरने पर मैक्स चालक की मौत

    लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची मुनिकीरेती पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। घायल आनंद बहुगुणा (41 वर्ष) पुत्र दयाल मणि बहुगुणा और अनीता पंत (46 वर्ष) पत्नी उदय पंत को अस्पताल पहुंचाया गया।

    पढ़ें: मुनस्यारी में कार खाई में गिरी, पांच घायल

    चिकित्सकों के अनुसार दोनों अब खतरे से बाहर हैं, जबकि कार सवार उदय पंत (54 वर्ष) व संजय नौटियाल (46 वर्ष) निवासी धारा रोड विकास मार्ग पौड़ी के शव देर रात रेस्क्यू टीम ने खाई से निकाल लिए। थानाध्यक्ष मुनिकीरेती सीएस बिष्ट ने बताया कि मृतक उदय पंत पौड़ी में अधिवक्ता और संजय नौटियाल राजकीय शिक्षक थे। सभी लोग आसपास ही रहते थे।

    पढ़ें:-डोबरा पुल पर हादसे में श्रमिक की मौत