Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में भाई ने बहन की हत्या कर आत्महत्या कर ली

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2016 06:03 AM (IST)

    देहरादून में एक होटल में भाई द्वारा बहन की हत्या कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने समीप के मधुबन होटल में पिता को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ चल रही है।

    देहरादून, [जेएनएन]: देहरादून के पॉश इलाके राजपुर रोड स्थित अजंता होटल के कमरे में भाई ने बहन की हत्या कर आत्महत्या कर ली। दोनों सतना (मध्य प्रदेश) के रहने वाले हैं। युवक की उम्र करीब 20 साल, जबकि बच्ची दस साल है। पुलिस के अनुसार दोनों बुधवार सुबह ही होटल पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्ची की गीले तौलिये से मुंह और गला दबाकर बाथरूम में हत्या की गई, जबकि युवक ने कमरे में चाकू से अपनी गर्दन रेत ली। पहले पुलिस इसे दोहरे हत्याकांड का मामला मान रही थी, लेकिन घटनाक्रम को लेकर पांच घंटे तक चली ऊहापोह के बाद पुलिस ने देर रात दावा किया कि यह हत्या व आत्महत्या का मामला है। पुलिस के अनुसार युवक अवसाद में था। बावजूद इसके अभी कई सवाल अनुत्तरित हैं। पुलिस ने समीप के मधुबन होटल में पिता को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ चल रही है।

    पढ़ें: बीवी को आत्महत्या को मजबूर करने पर पति को एक वर्ष कैद
    अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) राम सिंह मीणा, पुलिस उपमहानिरीक्षक (गढ़वाल) पुष्पक ज्योति, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल के साथ ही पुलिस अधीक्षक (अपराध) तृप्ति भट्ट और पुलिस अधीक्षक (नगर) अजय सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया। जांच में पता चला कि पूरा परिवार 28 नवंबर से दून में ही रुका हुआ था।

    पढ़ें: पत्नी और ससुर पर चाकू से हमले के बाद युवक ने खुद को मारी गोली
    घटना का पता शाम साढ़े छह बजे तब चला जब हाउस-कीपिंग स्टॉफ कमरा नंबर-305 में पहुंचा। यहां फर्श पर खून से लथपथ युवक की लाश पड़ी थी। होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस भीतर गई तो बच्ची की लाश बाथरूम में मिली। होटल रिकार्ड से युवक का नाम आलोक गौतम पुत्र महेंद्र गौतम व बच्ची का नाम अनामिका गौतम पुत्री सुमन गौतम निवासी ग्राम एवं तहसील-माझगवां, जिला-सतना (मध्य प्रदेश) मिला। आलोक ने पहचान पत्र के तौर पर अपने ड्राइविंग लाइसेंस और अनामिका ने आधार-कार्ड की प्रति जमा कराई थी।

    पढ़ें-अपशब्द कहने से मना किया तो चाकू मारकर कर दी हत्या
    एसएसपी ने आशंका जताई थी कि घटना को परिवार के किसी करीबी ने ही अंजाम दिया है। पुलिस ने जब महेंद्र से पूछताछ शुरू की तो बताया कि उसकी पत्नी सुमन की इसी साल अगस्त में कैंसर से मृत्यु हो गई थी। पुत्र आलोक ने इलाहाबाद से बीएससी की थी और इसके बाद उसका चयन एयरफोर्स में इंटेलीजेंस अफसर के पद पर हुआ व उसे चेन्नई में 28 दिसंबर को ज्वाइनिंग देनी थी। इससे पहले उसने पिता व बहन के साथ देहरादून घूमने का प्रोग्राम बनाया।

    पढ़ें: आढ़ती के पिता की हत्या के विरोध में खटीमा सब्जी मंडी बंद
    28 नवंबर को वे यहां आए और होटल मधुबन में ठहरे। महेंद्र ने बताया कि वह एक एनजीओ में नौकरी करता है। पुलिस ने जब महेंद्र को और कुरेदा तब उसने खुलासा किया कि मां की मौत के बाद से आलोक अवसादग्रस्त था। मंगलवार रात करीब दो बजे उसने सोते पिता को उठाया और मारपीट कर दी। सुबह वह यह कहकर होटल से निकला कि अनामिका के साथ पैसे का इंतजाम करने जा रहा है। एडीजी के अनुसार सुबह 11 बजे से सायं 6.30 बजे तक की सीसीटीवी फुटेज खंगाल ली गई हैं। इस दौरान कमरे में कोई नहीं आया। ऐसे में प्रतीत हो रहा है कि आलोक ने ही घटना को अंजाम दिया।

    पढ़ें: तांत्रिक की हत्या में दो को आजीवन कारावास की सजा