Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में शिक्षकों के घरों में अब जलेंगे खुशियों के दीये, मिलेगा बोनस

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2016 08:25 PM (IST)

    सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश के सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत हजारों शिक्षकों के घरों में दीपावली पर खुशियों के दीये जल सकेंगे।

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश के सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत हजारों शिक्षकों के घरों में दीपावली पर खुशियों के दीये जल सकेंगे। वेतन नहीं मिलने से खफा इन शिक्षकों को दीपावली के मौके पर एक माह का वेतन और बोनस मिल सकेगा। शासन ने वेतन मद में 28.07 करोड़ की राशि जारी कर दी।
    सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश में कार्यरत करीब छह हजार शिक्षकों को वेतन भुगतान में दिक्कतें पेश आ रही हैं। दरअसल, राज्य सरकार को सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र से मिलने वाली धनराशि का बड़ा हिस्सा अभी तक नहीं मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-उत्तराखंड में जल्द लगेगा विदेशी पटाखों पर प्रतिबंध
    इस वजह से वेतन भुगतान में दिक्कतें बरकरार हैं। वेतन नहीं मिलने से इन शिक्षकों और उनके परिजनों के सामने त्योहार फीका पड़ने का खतरा मंडरा रहा था। सरकार ने इस संकट को टाल दिया है। उन्हें वेतन तो मिल ही सकेगा, बोनस का भुगतान भी होगा।

    पढ़ें- बाजारों में बिखरी दीपावली की रौनक, चाइनिज उत्पाद से मुंह फेरा
    चूंकि, इस बार 4800 ग्रेड वेतन तक सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार की तर्ज पर दोगुना बोनस दिया जाना है, सरकार ने इसका आदेश भी कर दिया। इसका लाभ शिक्षकों को भी होगा। शासन ने सर्व शिक्षा अभियान से जुड़े शिक्षकों के वेतन और बोनस के लिए 28 करोड़ सात लाख 66 हजार रुपये जारी किए हैं।
    पढ़ें: दीपावली आते ही दून में शुरू हो गया मिलावट का जहर

    पढ़ें-उत्तराखंडः चमोली गढ़वाल के इस गांव में मनती है अनूठी दीपावली