चाय बागान की जमीन पर स्मार्ट सिटी के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन
चाय बागान की जमीन पर स्मार्ट सिटी बसाने के विरोध में सहसपुर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। उनका कहना है कि पुराने शहर की सूरत को ही संवारा जाए।
देहरादून। चाय बागान की जमीन पर स्मार्ट सिटी बसाने के विरोध में सहसपुर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। उनका कहना है कि पुराने शहर की सूरत को ही संवारा जाए।
दून में स्मार्ट सिटी के लिए देहरादून के सहसपुर क्षेत्र में चाय बागान की जमीन प्रस्तावित है। इसका भाजपा सहित अन्य विपक्षी दल व सामाजिक संगठन विरोध कर रहे हैं।
विरोध करने वालों का कहना है कि ग्रीन टी से देहरादून की पहचान विदेशों तक है। स्मार्ट सिटी के नाम पर चाय बागान को उजाड़ना गलत है। उन्होंने मांग की कि नए शहर की जगह पुराने शहर की सूरत संवारी जाए।
प्रदर्शन करने वालों में सहसपुर के विधायक सहदेव पुंडीर, सुखबीर बुटोला, किंचन गुप्ता, रतन सिंह चौहान, दिनेश ध्यानी, दरबार बिष्ट आदि शामिल रहे।
पढ़ें-हंगामे के बीच नगर निगम बोर्ड ने पारित किया स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।