Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 02 Feb 2017 06:45 AM (IST)

    बदरीनाथ के कपाट अब छह मई को प्रातः 4:00 बजे खुलेंगे। पंडित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने पंचांग गणना कर यह तिथि निकाली है।

    छह मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: देश के प्रसिद्ध चार धामों में से एक श्री बदरीनाथ धाम के कपाटोद्घान की तिथि घोषित कर दी गई है। धाम के कपाट आगामी छह मई को ब्रह्ममुहूर्त में 4.15 बजे खोले जाएंगे। जबकि, भगवान बदरी विशाल के अभिषेक में प्रयुक्त होने वाले तिल के तेल का कलश (गाडू घड़ा) 22 अप्रैल को नरेंद्रनगर स्थित राजमहल से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसंत पंचमी पर नरेंद्रनगर राजमहल में विधि-विधान के साथ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि निकाली गई। पूजन-अर्चन और हवन के साथ राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल व संपूर्णानंद जोशी ने पंचांग गणना कर शुभ मुहूर्त तय किया।

    यह भी पढ़ें: वसंत पंचमी में श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

    इसके पश्चात दशकों पुरानी परंपरा के अनुसार टिहरी राजघराने के मुखिया महाराजा मनुजेंद्र शाह ने कपाट खुलने की तिथि छह मई को ब्रह्ममुहूर्त में 4.15 बजे और तेल कलश (गाडू घड़ा) के राजमहल से प्रस्थान की तिथि 22 अप्रैल निकलने की घोषणा की। इससे पूर्व डिम्मर पंचायत के प्रतिनिधि भगवान बदरीनाथ के तेल कलश को लेकर नरेंद्रनगर राजमहल पहुंचे।

    यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में भरत मंदिर कॉलेज के गोविंदाओं ने फोड़ी मटकी

    यहां पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ कलश का स्वागत किया गया। विदित हो कि भगवान बदरीनाथ के अभिषेक के लिए विशेष तिल के तेल का प्रयोग किया जाता है। इसे परंपरानुसार राजमहल में ही सुहागिनों के हाथों पिरोया जाता है।

    वसंत पंचमी पर हरकी पैड़ी में श्रद्धालुओं ने किया स्नान, तस्वीरें

    इस बार 22 अप्रैल को तिल का तेल पिरोया जाएगा और इसे कलश में डालकर श्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया जाएगा। इस मौके पर टिहरी सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह, श्री बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूरी, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, कार्याधिकारी अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: बदरीनाथ धाम खुलने की प्रक्रिया शुरू, गाडू घड़ा रवाना