ऋषिकेश में भरत मंदिर कॉलेज के गोविंदाओं ने फोड़ी मटकी
ऋषिकेश में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भरत मंदिर इंटर कॉलेज की टीम ने 17 सेकंड में मटकी फोड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: तीर्थनगरी के वसंतोत्सव में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 10 टीम में शामिल हुई। भरत मंदिर इंटर कॉलेज की टीम ने 17 सेकंड के न्यूनतम समय में मटकी फोड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
श्री भरत मंदिर झंडा चौक में प्रतिवर्ष वसंतोत्सव के अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र की 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की टीम प्रथम रही।
यह भी पढ़ें: बदरीनाथ धाम खुलने की प्रक्रिया शुरू, गाडू घड़ा रवाना
बाल हनुमान शांति नगर की टीम ने द्वितीय व भरत मंदिर संस्कृत महाविद्यालय की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को हंस कल्चरल सेंटर के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट और अरुण खरबंदा ने ट्रॉफी और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।