बदरीनाथ धाम खुलने की प्रक्रिया शुरू, गाडू घड़ा रवाना
पांडुकेश्वर के योगध्यान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद गाडू घड़ा यात्रा नरेंद्र नगर राजदरबार के लिए रवाना हो गई। बसंत पंचमी के दिन बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथी घोषित होगी।
गोपेश्वर, [जेएनएन]: बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। पांडुकेश्वर के योगध्यान मंदिर में गाडू घड़ा की पूजा अर्चना के बाद नरेंद्र नगर राजदरबार के लिए गाडू घड़ा यात्रा रवाना कर दी गई है।
बसंत पंचमी के दिन नरेंद्र नगर राज दरबार में गाडू घडा पूजन व भगवान बदरी विशाल के कपाट खुलने की तिथि निकाली जाएगी। साथ ही तिल का तेल पिरोने की भी तिथि इसी दिन निकाली जाएगी। गाडू घड़ा में राजमाता के नेतृत्व में सुहागन महिलाओं द्वारा तिल का तेल पिरो कर इस घड़े में भगवान बदरी विशाल की पूजा के लिए भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें: मनणामाई कोटिमाहेश्वरी की दो दिवसीय दिवारा यात्रा शुरू
सुबह इस वर्ष के बारीदार नरेश पंवार के घर डिमरी पंचायत के सदस्य सनत डिमरी, हेमचंद्र डिमरी के संरक्षण में गाडू घड़े की पूजा अर्चना करने के बाद घड़े की शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ योगध्यान मंदिर पहुंची।
यह भी पढ़ें: मौनी अमावस्या पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
मंदिर में पुजारी परमेश्वर डिमरी ने पूजा अर्चना कर भगवान बदरी विशाल का राज भोग लगाकर विदा किया। बदरी विशाल के इस बारीदार नरेश पंवार के घर राजभोग बनाकर इसे प्रसाद के रुप में बांटा गया। गाडू घड़ा दोपहर को नृसिंह मंदिर पहुंचा। जहां दिन का भोग लगने के बाद रात्रि विश्राम के लिए गाडू घड़ा सिमली के लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचा। गाडू घड़ा यात्रा ऋषिकेश रात्रि विश्राम करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।