मनणामाई कोटिमाहेश्वरी की दो दिवसीय दिवारा यात्रा शुरू
कालीमठ घाटी के खोन्नू गांव में मनणामाई कोटिमाहेश्वरी की दो दिवसीय दिवारा यात्रा का शुभारंभ हो गया। कल विधि विधान के साथ यात्रा का समापन किया जाएगा।
गुप्तकाशी, [जेएनएन]: कालीमठ घाटी के खोन्नू गांव में मनणामाई कोटिमाहेश्वरी की दो दिवसीय दिवारा यात्रा का शुभारंभ हो गया। कल विधि विधान के साथ यात्रा का समापन किया जाएगा।
माता कोटिमाहेश्वरी देवी की मूर्ति ने रुच्छ मंदिर से देव निशानों और ढोल दमाऊ के साथ खोन्नू गांव को प्रस्थान किया। यहां पहुंचकर भजन व कीर्तन का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें: साणेश्वर महाराज ने भक्तों से पूछी कुशलक्षेम
रात्रि विश्राम के बाद कल यज्ञ और प्रसाद वितरण के साथ देवी की मूर्ति को रुच्छ मंदिर में विराजमान किया जाएगा। दिवारा यात्रा के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सत्कारी ने बताया कि करीब 100 वर्ष बाद इस यात्रा का आयोजन किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।