Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साणेश्‍वर महाराज ने भक्‍तों से पूछी कुशलक्षेम

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sat, 21 Jan 2017 05:00 AM (IST)

    आराध्य देव साणेश्वर महाराज ने द्वितीय चरण की दिवारा के दौरान विजयनगर में भ्रमण कर भक्तों की कुशलक्षेम पूछी।

    साणेश्‍वर महाराज ने भक्‍तों से पूछी कुशलक्षेम

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि सिल्ला के आराध्य देव साणेश्वर महाराज ने द्वितीय चरण की दिवारा के दौरान विजयनगर में भ्रमण कर भक्तों की कुशलक्षेम पूछी।

    दिवारा यात्रा रात्रि विश्राम के लिए धान्यू पहुंची थी, इसके बाद धान्यू में पुजारी ने भगवान की पूजा-अर्चना कर भोग लगाया। इस दौरान ग्रामीणों ने भगवान के दर्शन कर मनौतियां भी मांगी। डोली के दूसरे पड़ाव स्थल के लिए प्रस्थान करने पर यहां उपस्थित भक्तों के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में श्रद्धालुओं ने भागीरथी में लगाई आस्था की डुबकी

    महाराज की डोली के विजयनगर पहुंचने पर यहां के स्थानीय लोगों ने फूल एवं अक्षत से स्वागत किया। डोली यही पर रात्रि विश्राम करेगी। बुधवार को सुबह पूजा अर्चना के बाद बनियाड़ी गांव में भक्तों की कुशलक्षेम पूछेगी।

    यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर देवप्रयाग व कोटेश्वर संगम पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

    इसके बाद डोली सौडी, गिवाला, चमेली, रूमसी, भौंसाल, डोभा, चौंड, सौड भटटगांव, बावई समेत कई गांवों का भ्रमण करेगी। लगभग एक माह के भ्रमण के बाद डोली अपने मूल मंदिर सिल्ला गांव वापस लौटेगी। भगवान की डोली की अगुवाई क्षेत्रपाल कर रहे हैं। डोली के संग में भक्तजन नंगे पाव ही चले।

    यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी