Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह के कार्यक्रम में बदलाव, अब तीन दिन रहेंगे उत्तराखंड

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jun 2016 12:58 PM (IST)

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उत्तराखंड दौरे में एक दिन का इजाफा हो गया है। अब वह दो दिन के बजाय तीन दिन उत्तराखंड रहेंगे।

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उत्तराखंड दौरे में एक दिन का इजाफा हो गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह हरिद्वार में प्रस्तावित शंखनाद महारैली से एक दिन पहले उत्तराखंड पहुंच जाएंगे। वह 24 जून को अपराह्न ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम स्थित वानप्रस्थ आश्रम हैलीपैड पर उतरेंगे। देर शाम गंगा आरती में भाग लेकर परमार्थ निकेतन में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने इस संशोधित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 26 जून को सुबह 7:30 बजे अमित शाह केदारनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-अब विस चुनाव नहीं लड़ना चाहते बहुगुणा

    केदारनाथ धाम में आठ से 9:30 बजे तक दर्शन व जलपान करने के बाद लामबगड़ के लिए रवाना होंगे। लामबगड़ से सड़क मार्ग होते हुए 10:50 बजे बदरीनाथ पहुंचेंगे। करीब एक घंटे पूर्जा अर्चना करने के बाद अमित शाह मंदिर परिसर के श्री नारायण भवन में लगभग एक घंटे कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।
    इसके बाद लामबगड़ से हरिद्वार के लिए रवाना होंगे। साथ ही, शाम चार से छह बजे तक हरिद्वार के ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में शंखनाद महारैली में शिकरत करेंगे। रैली के बाद अमित शाह हरिद्वार से हल्द्वानी के लिए रवाना होंगे। 26 जून को हल्द्वानी में प्रांतीय परिषद की बैठक में शिरकत करेंगे। साथ ही, प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से विधानसभा चुनाव व राज्य के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा करेंगे।

    पढ़ें:- उत्तराखंड के बजट पर कुंडली मारकर बैठी है केंद्र सरकारः हरीश रावत
    शंखनाद रैली को तैयारियां तेज
    राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की हरिद्वार में प्रस्तावित शंखनाद महारैली को लेकर भाजपा ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया। भाजपा ने इस रैली में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य तय किया है।
    महानगर कार्यालय में तैयारी बैठक में रैली के प्रदेश संयोजक ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि इस रैली की सफलता में महानगर के कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम रहेगी।

    भाजपा महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने विभिन्न मोर्चों व प्रकोष्ठों के वरिष्ठ पदाधिकारियों को टोलियां बनाकर रैली के लिए क्षेत्र में जनसंपर्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुसूचित मोर्चा, महिला मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, युवा मोर्चा, किसान मोर्चा व अन्य प्रकोष्ठों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी।

    पढ़ें-उत्तराखंडः नए सिरे से पारित कराना होगा विनियोग विधेयक

    महानगर कार्यालय में रैली की तैयारियों के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया, जिसका संयोजक राजेंद्र सिंह ढिल्लो को बनाया गया है। उमेश अग्रवाल ने कहा कि देहरादून महानगर से 350 बसें व 300 छोटे वाहनों में पार्टी कार्यकर्ता हरिद्वार में रैली में शिरकत करने जाएंगे। बैठक में भगवत प्रसाद मकवाना, बबीता सहोत्रा, आदित्य चौहान, अनिता सिंह, मंसूर खान, हरीश डोरा, जयपाल वाल्मीकि, अमर सिंह, राकेश तिनका, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
    पढ़ें:- वित्तीय हालात सुधरते ही गठित होंगे नए जिले: सीएम

    comedy show banner
    comedy show banner