वित्तीय हालात सुधरते ही गठित होंगे नए जिले: सीएम
उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने राज्य में नए जिलों के गठन में वित्तीय रोड़ा बताते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
रानीखेत [जेएनएन]: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नए जिलों के गठन में बाधा के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का अडि़यल रुख प्रदेश के विकास में बाधा उत्पन्न कर रहा है।
सीएम शनिवार को रानीखेत में पूर्व विधायक पूरन सिंह के आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बार-बार आग्रह के बावजूद प्रदेश का बजट रोका जा रहा है। राज्य में कांग्रेस सरकार गिराने के बाद से ही किरकिरी झेल रहा केंद्र बजट पर कुंडली मारकर आर्थिक रूप से कमजोर करने पर तुला है।
पढ़ें:- उत्तराखंड के बजट पर कुंडली मारकर बैठी है केंद्र सरकारः हरीश रावत
उन्होंने स्पष्ट किया कि वित्तीय हालात सुधरते ही नए जिलों का गठन कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने चिलियानौला रानीखेत नगर पालिका को मूर्तरूप देने के संकेत दिए। कहा कि खुद के बूते पर विभागीय ढांचा खड़ा कर बजट का बंदोबस्त करेंगे।
गौरतलब है कि बीते वर्ष नवगठित चिलियानौला रानीखेत पालिका की अधिसूचना जारी कर दी गई थी। अवस्थापना कार्यों के लिए राज्य सरकार ने पहले चरण में करीब पांच लाख का बजट अवमुक्त भी किया था। प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज भी हुई मगर राज्य सरकार गिरने से प्रगति एकदम धीमी पड़ गई थी।
पढ़ें:- उत्तराखंड: स्टिंग मामले में सीबीआई ने हाई कोर्ट में दाखिल किया जवाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।