Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्बेट और राजाजी नेशनल पार्क में अलर्ट जारी

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2016 10:27 AM (IST)

    वन विभाग ने राजाजी और कार्बेट नेशनल पार्क में अलर्ट जारी किया है। सूत्रों की माने तो तस्‍करों का खतरा बढ़ गया है।

    देहरादून, [जेएनएन]: छह नेशनल पार्क, सात सेंचुरी और चार कंजर्वेशन रिजर्व वाले उत्तराखंड में वन्यजीव महकमे के लिए आफत का सबब बने बावरिया गिरोहों की सक्रियता ने फिर नींद उड़ा दी है। राजाजी नेशनल पार्क की चीला रेंज में हुई हथियारों व औजारों की बरामदगी से इन आशंकाओं को बल मिला है। इसे देखते हुए कार्बेट और राजाजी नेशनल पार्क में अलर्ट घोषित कर चौकसी बढ़ा दी गई है। सूत्रों की मानें तो जांच-पड़ताल में कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। शक की सुई कुख्यात बावरिया गिरोहों पर जा रही है।
    बाघ और हाथियों की प्रमुख पनाहगाह इन दोनों नेशनल पार्कों में वन्य जीवों के शिकार की अधिकांश घटनाओं में इन्हीं गिरोहों की संलिप्तता की बात सामने आती रही है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक पूर्व में कराई गई पड़ताल में यह तथ्य सामने आया कि उत्तराखंड में बावरियों के पांच गिरोहों के लगभग 80 सदस्य सक्रिय रहे हैं। इनके तार सीमा पार बैठे अंतरराष्ट्रीय माफिया से भी जुड़े हैं। अब राजाजी पार्क में बावरिया गिरोहों की दस्तक ने फिर से नींद उड़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: कार्बेट और राजाजी पार्क में सालों बाद हाथी की सवारी
    दरअसल, राजाजी पार्क की चीला रेंज में तीन भाले, दो खड़के व कील लगे बांस के डंडों के साथ ही कंबल भी बरामद हुए थे। सूत्रों ने बताया कि इस प्रकार के हथियारों व औजारों का इस्तेमाल कुख्यात बावरिया गिरोह ही करते हैं।
    अब तक की पड़ताल में भी जो बातें उभरकर सामने आ रही हैं, वह इसी तरफ इशारा कर रही हैं। इस सबके मद्देनजर दोनों पार्कों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

    पढ़ें:-उत्तराखंड में होगी बाघों की गणना, वन विभाग ने की तैयारी
    अपर प्रमुख मुख्य वन संरक्षक धनंजय मोहन ने बताया कि दोनों पार्कों में चौकसी बढ़ा दी गई है। संवेदनशील क्षेत्रों और खासकर राज्य की सीमा पर खास नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि राजाजी पार्क में हुई हथियारों व औजारों की बरामदगी के मामले में पड़ताल चल रही है और कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।

    पढ़ें: राजाजी टाइगर रिजर्व में कीजिए जंगल सफारी और रोमांच की सैर
    बिजनौर के तस्कर का नाम भी चर्चा में
    राजाजी पार्क में हुई घुसपैठ के मामले में उत्तराखंड की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के बिजनौर क्षेत्र के एक तस्कर का नाम भी चर्चा में है। उसके खिलाफ वन्यजीवों की खाल व व अंगों की तस्करी के मामले दर्ज हैं। बताते हैं कि हाल में उसे हरिद्वार के आसपास के क्षेत्र में देखा गया था। इसके तार बावरिया गिरोहों से भी जुड़े हैं।

    पढ़ें:-अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस: कॉर्बेट नेशनल पार्क में बढ़ी बाघों की संख्या

    पढ़ें:-कॉर्बेट पार्क का बिजरानी पर्यटन जोन पर्यटकों के लिए खुला