कॉर्बेट पार्क का बिजरानी पर्यटन जोन पर्यटकों के लिए खुला
नैनीताल के रामनगर क्षेत्र में साढ़े तीन महीने से बंद कॉर्बेट पार्क का बिजरानी पर्यटन जोन शनिवार से देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।
रामनगर, [जेएनएन]: साढ़े तीन महीने से बंद कॉर्बेट पार्क का बिजरानी पर्यटन जोन शनिवार से देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। सुबह की पाली में 30 जिप्सी से पर्यटक बिजरानी जोन भ्रमण के लिए गए, जबकि पर्यटकों को रात्रि विश्राम की सुविधा अभी बिजरानी में नहीं मिल पाएगी। 15 नवंबर से खुल रहे कॉर्बेट के ढिकाला जोन के बाद ही पर्यटक बिजरानी में रात्रि विश्राम कर सकेंगे।
बता दें कि हर साल बरसात के मौसम को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन 30 जून से बिजरानी पर्यटन जोन को बंद कर देता है। क्योंकि जंगल के अंदर नदी-नाले बारिश के चलते उफान पर आ जाते हैं, जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है। ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा का खतरा बना रहता है।
पढ़ें:-उत्तराखंड के कार्बेट पार्क में होगी जैविक खेती
इस वजह से कॉर्बेट पार्क हर साल ढिकाला व बिजरानी जोन को बंद कर देता है। केवल झिरना एवं ढेला पर्यटन जोन वर्ष भर खुला रहता है। अचानक बारिश होने पर झिरना और ढेला को भी बंद किया जाता है। बिजरानी जोन खुलने से होटल कारोबारी, जिप्सी चालक, जिप्सी स्वामी, नेचर गाइड, दूरबीन विक्रेताओं में खुशी की लहर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।