Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शॉर्ट सर्किट से दो मकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 07 Feb 2017 07:00 AM (IST)

    चंपावत जिले के लोहाघाट में शार्ट सर्किट से दो माकन में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया है। आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।

    शॉर्ट सर्किट से दो मकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान

    लोहाघाट, [जेएनएन]: खेतीखान एसबीआइ बैंक के निकट एक साथ सटे दो मकानों में शॉर्ट सर्किट होने से रविवार की देर रात आग लग गई। इसके बगले में रह रहे मकान स्वामी व ग्रामीण यह नजारा देख बाहर निकला और आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर लोहाघाट से फायर कर्मी व ग्रामीण पहुंचे। करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया। आग में एक बाइक सहित लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 12 बजे ग्रामीण सेवानिवृत शिक्षक घनश्याम कलखुडिया पुत्र कुलोमणी कलखुडिया व इसी मकान से सटे श्याम सिंह महरा पुत्र दीवान सिंह महरा के मकान से अचानक आग की लपटे निकलने लगी।

    यह भी पढ़ें: बागनाथ मंदिर के भंडार कक्ष में लगी आग, अफरा-तफरी

    इसे देख भवन स्वामी सहित आस-पास के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। सूचना के बाद दो टैंकरों को लेकर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों व ग्रामीणों द्वारा लगभग चार घंटे में आग पर बमुश्किल काबू पाया।

    यह भी पढ़ें: आग लगने से दुकान में छह लाख का सामान राख

    भवन स्वामी घनश्याम कलखुडिया का कहना है कि आग लगने से उनक मकान पूरी तरह जल गया है। बाहर रखी हौंडा बाइक भी जलकर राख हो गई। उनका कहना है कि छोटा परिवार होने के चलते वह कुछ समय इस मकान में नहीं रहते थे। सारा सामान इसी में रखा था। उन्होंने लगभग तीन लाख से अधिक का नुकसान होने की बात कही है। इसके अलावा श्याम सिंह को भी लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार के टिहरी हाउस की दुकानों में लगी आग, अफरा-तफरी