Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार के टिहरी हाउस की दुकानों में लगी आग, अफरा-तफरी

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sun, 05 Feb 2017 07:35 AM (IST)

    हरकी पैड़ी में स्थित बड़ा बाजार के मशहूर टिहरी हाउस की दुकानों में आग लग गई। घटना देर रात साढ़े 11 बजे के आसपास की है। हादसे के बाद बाजार में अफरा-तफर ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरिद्वार के टिहरी हाउस की दुकानों में लगी आग, अफरा-तफरी

    हरिद्वार, [जेएनएन]: हरिद्वार जनपद के हरकी पैड़ी में बड़ा बाजार स्थित मशहूर टिहरी हॉउस की दुकानों में देर रात करीब साढ़े 11 बजे आग लग गई। सूचना मिलते ही आनन-फानन पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंची।

    दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश रात भर करती रही। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका। घटना की सूचना पर शहर के कई व्यापारी मौके पर जुटे। सूचना के मुताबिक, आग से तीन दुकानें पूरी तरह राख हो गई। आग लगने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बागनाथ मंदिर के भंडार कक्ष में लगी आग, अफरा-तफरी

    बड़ा बाजार की गलियां संकरी होने के कारण फायर बिग्रेड की बड़ी गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में परेशानी भी हुई। सुभाष घाट पर फायर बिग्रेड की बड़ी गाड़ियों को खड़ा किया गया।

    टिहरी हाऊस की दुकान में कोयले की भट्टी पर अधिकतर कार्य किया जाता था। समोसे, पूरी और अन्य खाद्य सामग्री भी कोयले की भट्टी पर तैयार की जाती थी। प्राथमिक तौर पर कोयले की भट्टी से ही दुकान में आग लगने का कारण बताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: आग लगने से दुकान में छह लाख का सामान राख