Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग लगने से दुकान में छह लाख का सामान राख

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sun, 29 Jan 2017 07:00 AM (IST)

    चंपावत में एक रेडीमेड की दुकान में आग लगने से छह लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

    आग लगने से दुकान में छह लाख का सामान राख

    चंपावत, [जेएनएन]: चंपावत जनपद के टनकपुर में चड्ढा चौराहे पर अस्पताल रोड के नजदीक एक रेडीमेड की दुकान में आग लगने से लाखों का माल खाक हो गया। घंटों मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती देर रात्रि दो बजे अनीस अहमद की रेडीमेड की दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान स्वामी को आग लगने की सूचना देहरादून से लौट रहे फार्मेसिस्ट महेश भट्ट ने दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को फोन किया गया।

    यह भी पढ़ें: दो दुकानों में आग लगने से स्कूटर सहित सारा सामान जला

    लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। घंटो मशक्कत करने के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। दुकान स्वामी अनीस अहमद ने बताया कि वह 8 बजे दुकान बंद करके घर को चला गया था। आग लगने के कारणो का पता नही चल सका है।

    यह भी पढ़ें: नैनबाग के पास मकान में लगी आग, सामान जला

    अहमद ने बताया कि आग से लगभग 6 लाख रुपये के सामान का नुकसान हो चुका है। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस के अनुसार आग लगने की घटना के कारणों की जांच की रही है।

    यह भी पढ़ें: ऑटोमोबाइल की दुकान में आग से लाखों का सामान जला