देश में सबसे अधिक पेंशन देने वाला राज्य है उत्तराखंडः सीएम
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जहां विकास योजनाओं को गिनाया, वहीं उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशना साधा। उन्होंने कहा कि पेंशन की राशि भी तीन गुना बढ़ाई जाएगी।
गोपेश्वर, [जेएनएन]: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस की सतत विकास यात्रा के दौरान जहां विकास योजनाओं को गिनाया, वहीं उन्होंने भाजपा पर भी जमकर निशना साधा। उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड देश में सबसे अधिक पेंशन देने वाला राज्य है।
बस स्टैंड पर आयोजित जन सभा में सीएम ने कार्यकर्ताओं को जन-जन तक संवाद की नसीहत दी। साथ ही मंच से एक जुटता का मंत्र फूंका। और भाजपा के दुष्प्रचार को बेनकाब करने की जरुरत बताई।
पढ़ें-भाजपा को सत्ता परिवर्तन का भरोसा दिला गई परिवर्तन यात्रा
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भविष्य की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि 2020 तक गरीबी हटाने के साथ ही हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के जरिये 2022 तक हर व्यक्ति के हाथों में काम होगा।
उन्होंने कहा कि उनका यह कार्यकाल कम समय का रहा है। लिहाजा वह जनता से उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस को एक बार फिर मौका देकर विकास को गति देंगे। सीएम ने कहा कि समाज कल्याण के माध्यम से विकलांग, बुजुर्ग सहित अन्य पेंशन योजनाओं से 10 लाख अन्य लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। पेंशन की राशि भी तीन गुना बढ़ाई जाएगी।
पढ़ें: उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों के लिए सरकार ने तलाश लिया फार्मूला
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का सबसे अधिक पेंशन देने वाला प्रदेश है। साथ ही कहा कि जिस लड़की की शादी 40 वर्ष तक नहीं हुई है, उसे प्रतिमाह एक हजार की पेशन दी जा रही है। सीएम ने कहा कि सरकार के प्रयास से ही आज शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड केरल के समान खड़ा होने की लड़ाई लड़ रहा है।
पढ़ें: मुख्यमंत्री के बयानों से ही खुल गई सरकार की पोल: अजय भट्ट
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने सीएम की मंच से जमकर तारीफ की और कहा कि आज मुख्यमंत्री के प्रयासों से ही चारधाम यात्रा पटरी पर वापस लौटने से यहां के लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के विकास विरोधी है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण राज्य को विशेष दर्जा से वंचित रखा जाना है।
कृषि मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि हरीश रावत पहले मुख्यमंत्री हैं, जिनके काम व जुबान में उत्तराखंड का कौदा, झंगौरा, गाढ़ गदेरे का विकास हो रहा है। उन्होंने भाजपा पर उत्तराखंड में सरकार अस्थिर करने के हर संभव प्रयास करने के आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो गोपेश्वर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी।
पढ़ें-सीएम हरीश रावत बोले, 'मेरे दुश्मन दोस्तों मुझे खामखां मत छेड़ा करो'
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष व विधायक गणेश गौदियाल, उपाध्यक्ष रजनी भंडारी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतेंद्र नेगी, बीरेंद्र सिंह रावत, घाट के प्रमुख कर्ण सिंह नेगी, कांग्रेस के जोशीमठ ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद थपलियाल सहित कई कांग्रेस के नेता उपस्थित थे।
पढ़ें-नोटबंदी पर वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश ने बोला मोदी सरकार पर हमला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।