बदरीनाथ हाइवे पर कार खाई में गिरी, पति पत्नी समेत तीन की मौत
चमोली जिले के बदरीनाथ हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए।
चमोली, [जेएनएन]: बदरीनाथ हाइवे पर मारुती कार गहरी खाई में गिरने से सवार पति पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए हैलीकाप्टर की मदद से देहरादून ले जाया गया है। मरने वालों में श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष व किमाणा की प्रधान शामिल है।
दुर्घटना दोपहर को बदरीनाथ हाइवे पर जोशीमठ व चमोली के बीच पाखी गरूड़गंगा नामक स्थान पर घटी। बताया गया कि जोशीमठ से एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए बदरीनाथ मंदिर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष दरवान सिंह भंडारी नंदप्रयाग जा रहे थे। पाखी के पास उनकी वैगनार कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर से अधिक गहरी खाई में जा गिरी।
पढ़ें: सितारगंज में ट्रक मकान पर पलटा, दो लोग घायल
कार दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राहत बचाव कार्य कर घायलों को खाई से निकाला। वाहन में सवार पांच लोगों में एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो ने जिला चिकित्सालय में दम तोड़ा।
दुर्घटना में गंभीर घायल अशुल राणा पुत्र गबर सिंह राणा (16 वर्ष) निवासी पैंका जोशीमठ व मंजू देवी (40 वर्ष) पत्नी हरिकृष्ण निवासी किमाणा को हैलीकाप्टर से देहरादून ले जाया गया है।
मरने वालों में दरवान सिंह भंडारी (48 वर्ष) पुत्र नारायण सिंह, कलावती देवी (43 वर्ष) पत्नी दरवान सिंह निवासी किमांणा जोशीमठ, पुष्पा राणा (38 वर्ष) पत्नी स्व. गबर सिंह निवासी पैंका जोशीमठ हैं।
कृषि मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने जिला चिकित्सालय जाकर घायलों का हालचाल पूछा तथा घायलों की स्थिति गंभीर होने के चलते तत्काल हेलीकाप्टर से देहरादून भिजवाया। जिला चिकित्सालय के प्रभारी सीएमएस डॉ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि घायलों के सिर में गंभीर चोटें हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।