सितारगंज में ट्रक मकान पर पलटा, दो लोग घायल
उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज क्षेत्र के सिसौना बरूआबाग में एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में पलट गया। इसमें घर में सो रहे दो लोग घायल हो गए।
सितारगंज [जेएनएन]: सिसौना बरूआबाग में एक मक्के से भरा ट्रक एक मकान पर पलट गया। ट्रक पलटने से रोड किनारे घर को नुकसान पहुंचा है। दुर्घटना में दो एक महिला और युवक घायल हुए है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
शनिवार की रात ट्रक (आरजे 05 जीए 4417) मक्का लेकर सिडकुल की एक कंपनी जा रहा था। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर हरीश गुप्त के घर पर पलट गया। जिससे घर को नुकसान पहुंचा है। घर में सो रहे हरीश गुप्ता की पत्नी कुंती देवी व उसके पुत्र महेंद्र भी मामूली रूप से घायल हो गए।
पढ़ें-नदी के ऊपर पुल पर हुआ ऐसा चमत्कार, लटकी रही ये कार
घटना की सूचना पर पुलिस मौके अर पहुंची। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मकान के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।