Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डंपर ने पिकअप को मारी टक्‍कर, आठ महिलाओं समेत नौ घायल

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2016 03:17 AM (IST)

    उधमसिंह नगर में एक अनियंत्रित डंपर ने पिकअप वाहन को टक्‍कर मार दी। हादसे में आठ महिलाओं समेत नौ लोग घायल हो गए।

    काशीपुर, [जेएनएन]: उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर स्थित पैगा गांव में डम्पर और पिकअप वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में चालक और उसमें सवार आठ महिलाएं घायल हो गए। एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
    जानकारी के अनुसार, ग्राम लालपुर बराही व बोलवाला, थाना भगतपुर, मुरादाबाद की महिलाएं यहां महुंआखेड़ा की बहेल व प्रोलिफिक पेपर मिल में मजदूरी करती हैं। रोजाना की भांति वे सुबह पिकअप वाहन से मिल की ओर आ रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: सितारगंज में ट्रक मकान पर पलटा, दो लोग घायल
    करीब सवा नौ बजे रास्ते में पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक अनियंत्रित डम्पर ने पिकअप को टक्कर मार दी। इससे पिकअप चालक हरिओम पुत्र परम सिंह, वीरवती पत्नी वेद प्रताप, रामवती पत्नी शिवचरन, अर्चना पत्नी वेदपाल, यशोदा व नीतू पुत्री उदल सिंह, पुष्पा पत्नी मुन्नू, बबली पत्नी रामप्रसाद व रीना पत्नी गोविंदा गंभीर रूप से घायल हो गए।

    पढ़ें:-दिल्ली के पर्यटकों से भरी बस अल्मोड़ा में दुर्घटनाग्रस्त

    पढ़ें-नदी के ऊपर पुल पर हुआ ऐसा चमत्कार, लटकी रही ये कार