Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल रेकार्ड पर्यटक पहुंचने से गुलजार रही फूलों की घाटी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 24 Sep 2016 03:50 AM (IST)

    फूलों की घाटी में इस बार पर्यटकों की आवाजाही का नया रेकार्ड कायम हुआ है। अब तक 9336 पर्यटक घाटी के दीदार को पहुंच चुके हैं, जो कि घाटी के इतिहास में स ...और पढ़ें

    Hero Image

    चमोली, [रणजीत रावत]: विश्व धरोहर फूलों की घाटी में इस बार पर्यटकों की आवाजाही का नया रेकार्ड कायम हुआ है। अब तक 9336 पर्यटक घाटी के दीदार को पहुंच चुके हैं, जो कि घाटी के इतिहास में सर्वाधिक संख्या है। इसके अलावा पर्यटकों से आय के मामले में भी रेकार्ड टूटा है।
    नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने पहली बार पर्यटकों से साढ़े सोलह लाख रुपये की कमाई की। साफ मौसम के बीच अभी भी फूलों की घाटी में पर्यटकों की आवाजाही होने से भ्यूंडार घाटी के अच्छे दिन लौट आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-सौ साल से नहीं दिखी तितलियों की 64 प्रजातियां
    फूलों की घाटी का दीदार करने के लिए पर्यटकों को वहां जाने की इजाजत जून से अक्टूबर तक होती है। इस दौरान राष्ट्रीय पार्क के नियमों के अनुसार शुल्क देकर ही पर्यटक घांघरिया से आगे बढ़ सकते हैं। समुद्रतल से 3962 मीटर की ऊंचाई पर 87.5 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैली इस घाटी के दीदार को हर साल देश-दुनिया से पर्यटक पहुंचते हैं।
    2013 की आपदा के बाद यहां आवाजाही ना के बराबर हो गई थी। जिससे पर्यटन कारोबार से जुड़े भ्यूंडार घाटी के लोग मायूस थे। इस बार उनकी उम्मीदों को पंख लगे और घाटी के खुलते ही वहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी। अब तक 9336 पर्यटक घाटी का दीदार कर चुके हैं। इससे नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन को 16 लाख 33 हजार 125 रुपये की आय हुई है। जो कि अपने आप में रेकार्ड है।

    पढ़ें-बल्लियों के सहारे हो रही विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी की सैर
    इतना ही नहीं, अभी भी देश-दुनिया के पर्यटक यहां आने के लिए जानकारियां ले रहे हैं। जिससे उम्मीद की जा रही कि अक्टूबर में भी फूलों की घाटी पर्यटकों से गुलजार रहेगी।
    अभी भी पर्यटक दिखा रहे हैं उत्साह
    वन क्षेत्राधिकारी, फूलों की घाटी (चमोली) दीपक रावत के मुताबिक इस वर्ष फूलों की घाटी में पर्यटकों की आवाजाही का रेकार्ड तो टूटा ही है, रेकार्ड आय भी अर्जित हुई है। अभी भी घाटी के दीदार को देश-विदेश के पर्यटकों की ओर से जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
    वर्षवार पर्यटकों के आंकड़े
    वर्ष------------------ पर्यटक
    2011-----6855
    2012-----8799
    2013------484
    2014------181
    2015-----6501
    2016-----9336 (अब तक)

    पढ़ें: इस बार प्रतिकूल मौसम में भी महक रही फूलों की घाटी