Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों ने चंडिका देवी की मूर्ति मंदिर से चुराई, जंगल में छोड़ा सिहांसन

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sun, 11 Dec 2016 07:25 AM (IST)

    चमोली जनपद के गांव मैखुरा में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने चंडिका देवी मंदिर की अष्टधातु की प्रतिमा सहित वहां रखे दानपात्र की राशि व छत्र सहित घंटियों को चुरा लिया।

    कर्णप्रयाग, [जेएनएन]: अज्ञात चोरों ने चंडिका देवी के मंदिर से अष्टधातु प्रतिमा सहित मंदिर का काफी कुछ सामान चोरी कर लिया। मंदिर से कुछ दूरी पर देवी मां का सिहांसन चोर छोड़ कर फरार हो गए। पढ़ें, पूरा मामला।
    चमोली जनपद के विकासखंड कर्णप्रयाग अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक के गांव मैखुरा में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने चंडिका देवी मंदिर की अष्टधातु की प्रतिमा सहित वहां रखे दानपात्र की राशि व छत्र सहित घंटियों को चुरा लिया। चोरी की जानकारी सुबह मंदिर समिति आशाराम व गोविन्द प्रसाद को मिलने पर उन्होंने तहसील कर्णप्रयाग में इस आशय की तहरीर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: रुद्रपुर में दो झपट्टामार गिरफ्तार, 15 मोबाइल किए बरामद
    राजस्व क्षेत्र में हुई चोरी की इस घटना से गांव में भय का माहौल बना है। तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने अपराह्न विधायक के गांव मैखुरा पहुंच चोरी की घटना का जायजा लेते हुए जानकारी हासिल की। हालांकि मंदिर से सटे जंगल में कुछ दूरी पर देवी मां का सिहांसन चोर छोड़कर फरार हो गए।

    पढ़ें:-दसवीं के छात्र ने मां के खाते से उड़ाए 4.70 लाख, दोस्तों के लिए खरीदी...

    चमोली के किसी मंदिर से मूर्ति चुराकर ला रहे तीन नेपाली पुलिस के हत्थे चढ़ गये। एक नेपाली फरार बताया जा रहा है। उनके पास से चुराई गई मूर्ति भी बरामद हुई है। सूचना पर रामनगर पुलिस ने रोडवेज बस डिपो में चेकिंग शुरू की। इसी बीच एक बस से उतारकर चार नेपाली भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

    उन्हें कोतवाली लाया गया। जहां सीओ मिथिलेश कुमार ने उनसे पूछताछ की। दो मूर्ति पीतल की है। रामनगर पुलिस ने एसएसपी को जानकारी दे दी। हालांकि पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है। सीओ का कहना है की चमोली पुलिस को जानकारी दे दी गई है। उनकी टीम रामनगर पहुंचेगी। आरोपियों को उन्ही के सुपुर्द किया जाएगा।

    पढ़ें: कोतवाली में पुलिस का सम्मान, बाहर लुट गई महिला

    पढ़ें-हैलो पुलिस! यहां डकैती हुई है, पुलिस पहुंची तो मामला निकला कुछ और

    पढ़ें: बदमाशों ने एटीएम मशीन को तोड़ा, पर नहीं मिले रुपये...

    पढ़ें: काशीपुर में बदमाशों ने महिला का पर्स उड़ाया