चमोली में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में बारिश
चमोली जिले में मौसम ने करवट बदली। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश के साथ तेज अंधड़ चला। कर्णप्रयाग में पेड़ की टहनी टूटने से एक युवक घायल हो गया।
गोपेश्वर, [जेएनएन]: चमोली जिले में ऊंची चोटियों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश के साथ तेज अंधड़ चला। कर्णप्रयाग में पेड़ की टहनी टूटने से एक युवक घायल हो गया, जबकि जगह-जगह बिजली के तार टूटने से बिजली गुल हो गई।
चमोली जिले में धूप खिली हुई थी। दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने के बाद निचले क्षेत्रों में पहले बूंदाबांदी और बाद में तेज बारिश हुई। गोपेश्वर में कुछ देर तक अंधड़ चलने के बाद ओलावृष्टि भी हुई। बारिश बर्फबारी के बाद चमोली जिले में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
उधर, कर्णप्रयाग में नगर क्षेत्र कर्णप्रयाग के मुख्य बाजार में तेज-आंधी से मेन लाइन पर गिरे पेड़ की टहनी गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप रही। वहीं पेड़ की टहनी की चपेट में आने से एक बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया।
पीपल के पेड़ से टूटी टहनी दो बाइक सवार के उपर जा गिरी जिससे मुख्य बाजार से गुजर रहे बाईक सवार युवक कमलेश बिष्ट निवासी सिदोली घायल हो गया, जबकि बाइक चला रहा दूसरा युवक राजीव निवासी गौचर को हेलमेट पहनने के चलते मामूली चोट आई, किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से घायल कमेश बिष्ट को उसे सीएचसी कर्णप्रयाग प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।