Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरज उगल रहा आग, देहरादून में 17 साल में नई ऊंचाई पर पारा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 02 Apr 2017 05:00 AM (IST)

    आग उगलता सूरज अभी से ही मई-जून का एहसास कराने लगा है। दून में पारे की उछाल 35.9 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया। बीते 17 साल में मार्च में यह सर्वाधिक तापमान है।

    सूरज उगल रहा आग, देहरादून में 17 साल में नई ऊंचाई पर पारा

    देहरादून, [जेएनएन]: पहाड़ों में पारे का 'मार्च' थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम यह है कि मैदानों से ज्यादा पहाड़ तमातमा रहे हैं। दून में पारे की उछाल 35.9 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया। बीते 17 साल में मार्च में यह सर्वाधिक तापमान है। वहीं रुद्रप्रयाग का तापमान हरिद्वार की बराबरी कर रहा है। दोनों स्थानों पर अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश को तापमान में कोई राहत नहीं मिलने वाली। हालांकि एक-दो स्थानों पर मामूली वर्षा की संभावना जताई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग उगलता सूरज मार्च में ही मई-जून का एहसास कराने लगा है। शुक्रवार को पौड़ी से लेकर पिथौरागढ़ तक झुलसते रहे। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और गोपेश्वर जैसे शहरों में पारा 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। चार धामों में भी तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। केदारनाथ में अधिकतम तापमान 11 और न्यूनतम दो डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि केदारनाथ में मार्च में न्यूनतम तापमान माइनस एक से दो डिग्री के बीच रहता है। 

    प्रमुख शहरों के तापमान

    शहर---------अधिकतम---------न्यूनतम

    केदारनाथ--------11.0---------02.0

    बदरीनाथ---------09.0---------(-03.0)

    गंगोत्री------------12.0---------01.0

    यमुनोत्री---------11.0---------01.0

    रुड़की------------37.4---------20.4

    रुद्रप्रयाग---------37.0---------13.0

    हरिद्वार---------37.0---------15.9

    देहरादून---------35.9---------18.4

    अल्मोड़ा---------30.0---------12.1

    पिथौरागढ़--------30.0--------15.0

    मसूरी-------------27.0---------14.0

    नई टिहरी--------26.6---------14.5

    नैनीताल---------26.0---------16.0

    यह भी पढ़ें: देहरादून में पारे ने तोड़ा 16 साल का रेकार्ड, अप्रैल से मिलेगी राहत

    यह भी पढ़ें: हनुमान चट्टी में हिमखंड टूटने से बदरीनाथ हाईवे क्षतिग्रस्त