हेमकुंड साहिब में विद्युत आपूर्ति बहाल, पैदल मार्ग भी खुला
सेना की इंजीनियरिंग कोर ने श्री हेमकुंड साहिब तक हिमखंड काटकर पैदल मार्ग तैयार कर दिया है। इसके साथ ही धाम में विद्युत आपूर्ति भी बहाल कर दी गई है। ...और पढ़ें

जोशीमठ(चमोली), [जेएनएन]: मौसम की आंखमिचौनी के बाद सेना की इंजीनियरिंग कोर ने श्री हेमकुंड साहिब तक हिमखंड काटकर पैदल मार्ग तैयार कर दिया है। इसके साथ ही धाम में विद्युत आपूर्ति भी बहाल कर दी गई है।
सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट इस वर्ष 25 मई को खोले जाने हैं। इसी को देखते हुए धाम में व्यवस्थाएं जुटाने का काम तेज हो गया है। बुधवार को सेना के जवानों ने हेमकुंड साहिब तक बर्फ हटाकर उसे आवाजाही के लिए सुचारु कर दिया। सेना के 30 जवानों को ढाई किमी क्षेत्र की बर्फ हटाने में 20 दिन का समय लगा।

इसके अलावा गुरुद्वारे के सेवादारों ने भी धाम में सफाई का कार्य पूरा कर लिया। साथ ही विद्युत आपूर्ति भी बहाल हो गई। विदित हो कि शीतकाल के दौरान हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर तकरीबन चार किमी लंबी विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके अलावा सात पोल भी बर्फबारी के बाद टूट गए थे। गुरुद्वारा प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि यात्रा की तैयारियां लगभग पूरी कर दी गई हैं। जो कमियां हैं, उन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।