एक पखवाड़े में 3.5 लाख तीर्थ यात्री पहुंचे चारों धाम
भू-वैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर गई है। वहीं एक पखवाड़े के भीतर चारों धामों में अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।
बदरीनाथ, चमोली [जेएनएन]: भू-वैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर गई है। शुक्रवार तक धाम में एक लाख एक हजार 963 यात्री भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं। जबकि, अन्य तीन धामों में अब तक दो लाख तीन हजार 138 यात्री दर्शनों को पहुंच चुके हैं। वर्ष 2013 के बाद यह पहला मौका है, जब चारधाम यात्रा शुरू होने के पहले पखवाड़े में ही तीन लाख पांच हजार 101 यात्री चारों धाम पहुंच चुके हैं।
श्री बदरीनाथ धाम में मौसम लगातार खुशनुमा बना हुआ है। इसलिए यात्रियों की संख्या में इस बार अप्रत्याशित वृद्धि देखने को मिल रही है। श्री बदरी-केदार मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह ने बताया बीते सात दिन में 1.2 लाख यात्री बदरी नारायण के दर्शनों को पहुंच चुके हैं।
उधर, केदारनाथ धाम में दस दिन के भीतर 71185 यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए। जबकि, बीते एक पखवाड़े में 60263 यात्री गंगोत्री धाम और 71690 यात्री यमुनोत्री धाम दर्शनों को पहुंचे।
यह भी पढ़ें: आपदा के तीन साल बाद लौटे अंतिम गांव माणा के अच्छे दिन
यह भी पढ़ें: बदरीनाथ के लिए अवरोध बनेगा भूस्खलन जोन
यह भी पढ़ें: इस बार भी सोनप्रयाग ही रहेगा केदारनाथ यात्रा का मुख्य केंद्र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।