Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल में पत्‍नी और बेटी की हत्या कर आरोपी फरार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 31 May 2017 04:05 AM (IST)

    गोविंदघाट स्थित एक होटल के कमरे में मां-बेटी की उनके साथ आए व्यक्ति ने गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी फरार हो गया।

    होटल में पत्‍नी और बेटी की हत्या कर आरोपी फरार

    गोपेश्वर(चमोली), [जेएनएन]: हेमकुंड यात्रा के प्रमुख पड़ाव गोविंदघाट में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। अंबाला (हरियाणा) से यात्रा पर आए एक शख्स ने होटल में अपनी पत्नी और पुत्री की हत्या कर फरार हो गया। उसकी कार कर्णप्रयाग में लावारिश मिली है। उत्तराखंड पुलिस की सूचना पर अंबाला पुलिस आरोपी के घर दबिश दी, लेकिन वहां ताला मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चमोली की पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि जसवीर सिंह (43 वर्ष) पुत्र विचित्र सिंह निवासी 599/9 सेक्टर एक अंबाला अपनी पत्नी जसविंदर (40 वर्ष) और पुत्री सिमरन (17 वर्ष) के साथ सोमवार शाम अल्टो कार से गोविंदघाट पहुंचा। यहां उसने एक होटल में कमरा लिया। 

    पुलिस के अनुसार जसवीर प्रोपर्टी डीलर के साथ ही एलआइसी एजेंट भी था। होटल स्टाफ ने पुलिस को बताया कि जसवीर  मंगलवार तड़के चार बजे अकेले ही होटल से कार लेकर निकल गया। सुबह होटल के कर्मचारी जसवीर के कमरे के बाहर पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला। शक होने पर कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा तो भीतर मां-बेटी लहूलुहान हालत में बिस्तर पर मृत पड़े थे। 

    होटल कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम को उन्होंने जसवीर से आइडी मांगी तो उसने पैर में चोट का बहाना बना बाद में देने को कहा। पुलिस ने होटल का रजिस्टर देखा और दर्ज पते के आधार पर अंबाला पुलिस से संपर्क किया। अंबाला पुलिस ने जानकारी दी कि पड़ासियों ने बताया कि जसवीर के परिवार में चार सदस्य है। पति-पत्नी और बेटी के अलावा जसवीर की मां भी है, लेकिन पुलिस को घर पर ताला मिला।

    एसपी भट्ट के मुताबिक हत्या की सूचना पर जिले की सीमा सील कर दी गई थी। इसके बाद जगह-जगह तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान पुलिस को अल्टो कार नंबर एचआर 01 एएन 5020 कर्णप्रयाग के पास हाईवे पर मिल गई। पुलिस के मुताबिक इस कार का नंबर होटल में भी दर्ज है। होटल स्टाफ ने पुलिस को बताया कि तड़के जसवीर के कमरे से तेज आवाजें भी आ रही थीं। पुलिस को आशंका है कि पहले पति-पत्नी में झगड़ा हुआ होगा। एसपी ने बताया कि फिलहाल हत्या की वजह सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि आरोपी जल्द गिरफ्त में आ जाएगा।

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार में साधु की पत्थरों से कूचकर हत्या, दहशत

    यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में कबाड़ी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका

    यह भी पढ़ें: स्कूल से लौटे बच्चों के लिए मां ने नहीं खोला गेट, भीतर देखा तो मिली लाश