Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल से लौटे बच्चों के लिए मां ने नहीं खोला गेट, भीतर देखा तो मिली लाश

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 19 May 2017 04:00 AM (IST)

    दिनदहाड़े घर पर घुसकर एक महिला की हत्या कर दी गई। इसका पता तब चला जबज स्कूल से आए बच्चों के लिए गेट नहीं खुला तो आस-पड़ोस वालों से गेट खुलवाया।

    स्कूल से लौटे बच्चों के लिए मां ने नहीं खोला गेट, भीतर देखा तो मिली लाश

    बाजपुर, [जेएनएन]: दिनदहाड़े घर पर घुसकर एक महिला की हत्या कर दी गई। इसका पता तब चला जबज स्कूल से आए बच्चों के लिए गेट नहीं खुला तो आस-पड़ोस वालों से गेट खुलवाया। गेट खुलते ही जिसने भी नजारा देखा तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। पूरा आंगन खून से लथपथ था तो सीड़ियों के नीचे महिला का शव पड़ा हुआ था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम पंचायत मुड़िया पिस्तौर देहात स्थित सिंह कालोनी में मूल रूप से ग्राम मझरा टांडा बादली रामपुर (उप्र) सुरेश कुमार यादव परिवार सहित रहते हैं। प्रतिदिन की भांति सुरेश राज एक्स-रे पर कार्य करने चले गए। छोटी बेटी पलक (10), बेटा ङ्क्षप्रस (8) ओकवुड स्कूल चले गए थे। 

    सुबह की सुरेश की पत्नी गीता का भाई दीपू दूध देकर वापस चला गया। दोपहर में स्कूल से बच्चे वापस आए तो घर का मुख्य द्वार अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर भी जब गेट नहीं खुला तो बच्चे रोने लगे। उनकी आवाज सुन कर आसपास के लोग आ गए और अभिषेक नामक युवक ने दीवार से अंदर जाकर गेट खोला। 

    इस पर अंदर का नजारा देख कर सभी दंग रह गए। कमरे धुले थे, लेकिन पानी में खून मिला हुआ जगह-जगह जमा था। जीने के नीचे गीता (32 वर्ष) का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। 

    अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ बीएस चौहान, कोतवाल वीडी उनियाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो हत्या के बाद कमरा धुला हुआ था। महिला के वस्त्र पीछे से फटे हुए थे। सिर में धारदार हथियार से वार कर तथा गला घोट कर हत्या किया जाना नजर आ रहा था। 

    अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र के अनुसार फोरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र किए हैं। हत्या की स्थिति बता रही है कि यह प्लानिंग मर्डर हो सकता है। पति की भूमिका भी जांच में शामिल है। बहुत जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: पुलिस हिरासत से रिहा होते ही महिला की हत्या, शव जंगल में मिला

    यह भी पढ़ें: दुष्‍कर्म के बाद महिला की हत्‍या की, आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद

    यह भी पढ़ें: पागल बाबा ने युवक को मार डाला, कुत्ते को खिलाने लगा शव; बंदर संग चढ़ा छत पर