Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश में कबाड़ी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 21 May 2017 04:00 AM (IST)

    कबाड़ का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को चाकुओं से गोदकर हत्यारों ने शव झाड़ियों में फेंक दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

    ऋषिकेश में कबाड़ी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: कबाड़ का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को चाकुओं से गोदकर हत्यारों ने शव झाड़ियों में फेंक दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 

    मामला ऋषिकेश कोतवाली की आईडीपीएल चौकी का है। कृष्णा नगर कालोनी आईडीपीएल निवासी हेतराम (46 वर्ष) पुत्र बिहारी सिंह, श्यामपुर क्षेत्र में कबाड़ की दुकान संचालित करता था। गत देर रात जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में निकले। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात्रि करीब 12:30 बजे कृष्णा नगर कॉलोनी से आगे एक भूखंड के पास हेतराम की बाइक खड़ी मिली। परिजनों ने आसपास क्षेत्र में तलाश किया तो झाड़ियों में हेतराम बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। उसके कपड़े खून से सने हुए थे। उसे परिजनों ने 108 आपात सेवा की मदद से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

    हेतराम के शरीर पर कई जगह चाकू से वार किया गया था। सूचना पाकर चिकित्सालय पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी आईडीपीएल दीपक तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: स्कूल से लौटे बच्चों के लिए मां ने नहीं खोला गेट, भीतर देखा तो मिली लाश

    यह भी पढ़ें: पुलिस हिरासत से रिहा होते ही महिला की हत्या, शव जंगल में मिला

    यह भी पढ़ें: दुष्‍कर्म के बाद महिला की हत्‍या की, आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद