Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 जनवरी को बच्‍चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sat, 14 Jan 2017 07:00 AM (IST)

    बागेश्‍वर के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 29 जनवरी को प्रत्येक पात्र बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाई जाय।

    29 जनवरी को बच्‍चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप

    बागेश्वर, [जेएनएन]: 29 जनवरी को पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष के बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। बागेश्वर के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 29 जनवरी को प्रत्येक पात्र बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाई जाय।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि छूटे बच्चे को अगले दिन घर-घर जाकर पोलियो ड्राप पिलाना सुनिश्चित किया जाय। कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारियों को विभाग के प्रति जनता का विश्वास पैदा करना होगा।

    यह भी पढ़ें: दून अस्पताल से चैकअप के बाद सीएम बोले, चुनाव के लिए एकदम फिट

    जिलाधिकारी ने टास्क फोर्स मे एएनएम को निर्देशित करते हुए कहा कि गांवों में जाकर गर्भवती महिलाओं व बच्चों का निर्धारित समय सारणी के अनुसार टीकाकरण सुनिश्चित करे तथा आंगनबाड़ी केद्र में उपलब्ध सूची के अनुसार मिलानकर छूटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करना सुनिश्चत करे।

    यह भी पढ़ें: अब मक्खी की वजह से पालतू जानवरों की नींद नहीं होगी खराब

    मुख्य चिकित्साधिकारी संजय साह ने पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान की सफलता के लिए 263 बूथ बनाए है।

    यह भी पढ़ें: एक डाक्टर के कंधे पर तीस हजार की आबादी की सेहत का भार