Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून अस्‍पताल से चैकअप के बाद सीएम बोले, चुनाव के लिए एकदम फिट

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Wed, 11 Jan 2017 05:03 AM (IST)

    खराब स्‍वास्‍थ्‍य के चलते उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री दून अस्‍पताल में भर्ती हुए। उन्‍हें गर्दन में दर्द और बैचेनी की शिकाायत हुई थी।

    देहरादून, [जेएनएन]: मुख्यमंत्री हरीश रावत को गर्दन में दर्द व बेचैनी की शिकायत पर मंगलवार सुबह दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया। वह तकरीबन एक घंटा अस्पताल में रहे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी। अस्पताल से निकलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के लिए वह पूरी तरह फिट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार सुबह करीब 9.50 पर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें वीवीआइपी वार्ड में रखा गया। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत के अनुसार मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्हें गर्दन में दर्द व बेचैनी है, जिस पर कार्डियोलॉजिस्ट, फिजीशियन, न्यूरोलॉजिस्ट व फिजियोथेरेपिस्ट ने उन्हें देखा। उनकी कुछ जांच भी कराई गई। डॉ. पंत ने बताया कि मुख्यमंत्री का बीपी व शुगर सामान्य था।

    पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शन: हरीश रावत बोले, सभी सीटों पर कांग्रेस के टिकट 15 तक

    गर्दन में दर्द की उनकी पुरानी दिक्कत बढ़ गई है। उनकी गर्दन की सिकाई की गई व गर्दन में कॉलर लगा दिया गया है। उन्हें आराम करने की भी सलाह दी गई है। यह भी कहा गया कि उनकी जो दवाएं चल रही हैं, उन्हें वक्त पर लेते रहें।

    जून 2014 में दिल्ली जाते वक्त विमान के एयर पॉकेट में फंस जाने से लगे झटके से हरीश रावत की गर्दन और रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी। उनका इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चला था। वह काफी वक्त तक गर्दन के दर्द से जूझते रहे और उन्हें कॉलर लगा रहा। पिछले कुछ दिन से फिर उनकी गर्दन में दर्द है। मुख्यमंत्री को सोमवार रात से गर्दन में दर्द व बेचैनी की शिकायत थी।

    जिसपर डॉ. केसी पंत ने बीजापुर में उनकी जांच की। मंगलवार को अस्पताल से लौटे सीएम ने चिकित्सकों की सलाह पर पूरे दिन आराम किया। बुधवार को उनका हरिद्वार का कार्यक्रम है, जिसके बाद उन्हें दिल्ली भी जाना है। बहरहाल चुनावी बेला पर मुख्यमंत्री की नासाज तबीयत ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जरूर चिंता में डाल दिया है।

    पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: सीएम की सीट पर करीबी सक्रिय