बागेश्वर जिला पंचायत ने किया ओलंपियन नितिन का सम्मान
बागेश्वर जिला पंचायत ने ओलंपियन नितिन रावत को एक समारोह में इक्कीस हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर युवाओं से नितिन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया।
बागेश्वर, [जेएनएन]: रियो ओलंपिक में हॉफ मैराथन में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले धावक नितिन रावत को जिला पंचायत की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने उन्हें 21 हजार की प्रोत्साहन राशि का चेक सौंपा।
जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने कहा कि नितिन ने ओलंपिक में भाग लेकर देश के साथ ही उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। युवा खिलाड़ियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
पढ़ें-कबड्डी प्रतियोगिता में जैक्सवीन स्कूल रहा विजेता
इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार ने नितिन रावत को उत्तराखंड का गौरव बताया। कार्यक्रम मे गोविंद भौर्याल, मनोज कर्मयाल, गोविंद भाकुनी, हरीश गड़िया, दरवान कुंवर सहित जिला पंचायत कर्मचारी मौजूद थे।
पढ़ें:-सेमीफाइनल मैच में जय भैरव क्लब नाला ने लमगौंडी को दी मात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।