Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, जल निगम दफ्तर में ठोके ताले

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 31 Oct 2015 03:46 PM (IST)

    विभिन्न ग्रामीण इलाकों में पेयजल समस्या से गुस्साए ग्रामीणों ने विधायक सुरेंद्र जीना के नेतृत्व में पेयजल निगम के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस ...और पढ़ें

    Hero Image

    अल्मोड़ा। विभिन्न ग्रामीण इलाकों में पेयजल समस्या से गुस्साए ग्रामीणों ने विधायक सुरेंद्र जीना के नेतृत्व में पेयजल निगम के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने निगम कार्यालय पर ताले भी जड़ दिए।
    ग्रामीणों का कहना है कि मानिला, बरकिंडा, हंसीढुगा, गुजरकोट क्षेत्र के लिए पेयजल योजना का निर्माण नहीं किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे ग्रामीण क्षेत्रों में पीनी की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। विधायक सुरेंद्र जीना ने कहा कि इन योजनाओं के निर्माण से सैकडों गांवों की पेयजल समस्या दूर होगी। इसके बावजूद सरकार की उपेक्षा के चलते योजनाओं की डीपीआर शासन में लंबित पड़ी है।
    पढ़ें-अनशन कर रहे आंदोलनकारियों को प्रशासन ने उठाया, बाजार बंद