अमेरिकन ब्रिगेड कमांडर बोले, भारतीय सेना जैसा कोई नहीं
यूएस आर्मी के ब्रिगेड कमांडर कर्नल फॉले ने खुले मन से स्वीकारा कि वह भारतीय सेना से खासे प्रभावित है। उन्होंने इंडियन आर्मी को इंप्रेसिव इंडियन आर्मी कहकर बुलाया।
रानीखेत, [मनीष साह]: भारतीय सेना के उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद स्थित गरुड़ मैदान के मैत्री द्वार से एक नई पटकथा भी लिखी गई। देश को सर्वाधिक फौजी अफसर व सैनिक देने वाले उत्तराखंड की सैन्य छावनी चौबटिया (रानीखेत) की जमीन पर दुनिया की महाशक्ति अमेरिका ने भी माना कि भारतीय सेना का कोई सानी नही है।
खुद यूएस आर्मी के ब्रिगेड कमांडर कर्नल फॉले ने खुले मन से स्वीकारा कि वह भारतीय सेना से खासे प्रभावित है।
करीब तीन मिनट की प्रेस कांफ्रेस में 'इंडियन ब्रदर्स', 'इंप्रेसिव इंडियन आर्मी', 'प्रोफेशनल एंड इमोशनल रिलेशन विद इंडियन आर्मी' आदि शब्दों के जरिये उन्होंने संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास को दोस्ती के साथ भाईचारे से भी जोड़ा। अन्य सैन्य अफसर बोले कि भारत का शांति सूत्र लेकर अपने देश लौटेगे।
पढ़ें: अमेरिकी फौज में 'पंजाबी कुड़ियां' व 'गबरू' भी दिखा रहे जलवा
बेशक 2014 के 10 वें इंडो अमेरिकन युद्ध अभ्यास में गरुड़ मैदान की आबोहवा में दोस्ती का पैगाम तैर रहा था। मगर एक वर्ष के अंतराल मे यूएस आर्मी भारतीय सेना से खासी प्रभावित दिखी। इस बात को यूएस आर्मी के ब्रिगेड कमांडर कर्नल फॉले ने भी स्वीकारा। उन्होंने शुरूआती संबोधन मे ही भारत को भाई कह कर यहां की फौज से एक नया रिश्ता जोड़ा। कहा कि इस संयुक्त सैन्य अभ्यास से दोस्ती बढ़ेगी तो भावनात्मक व व्यावसायिक रिश्ते भी मजबूत होगे।
पढ़ें: उत्तराखंड के वीर सपूत ने बढ़ाया मान, ले. जनरल बिपिन रावत बने उप सेना प्रमुख
यूएस आर्मी की ही स्टाफ सार्जेट बलरीत खैरा ने कहा कि भारत और भारतीय सेना के शांति का सूत्र व मंत्र दुनिया को बहुत कुछ सिखा रहा है। हम भी शांति के इस सूत्र को सीखने के लिये यहां आये है। यह सौभाग्य है। विश्व शांति का पक्षधर भारत से बेहतर और कोई नहीं।
पढ़ें: उत्तराखंड: आतंकवाद के खात्मे को भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू
ले. कर्नल कूप का यह छठा दौरा
अमेरिकी सेना के कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड में लेफ्टिनेट कर्नल कैनेथ कूप छठी बार संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास के लिये भारत आये है। वह भारतीय सेना के अनुशासन, पराक्रम व शांति सेना के रूप मे अहम भूमिका, सभी खूबियो से वाकिफ भी है।
भारत-अमेरिकी सेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास, देखिए तस्वीरें
सिलसिला जो चलता रहेगा: ब्रिगेडियर कासिद
अमेरिकी बटालियन कमांडर कर्नल फॉले ने भारतीय सेना के कसीदे गढ़े तो भारतीय सेना के ब्रिगेड कमांडर अनिल कुमार कासिद ने भी यूएस आर्मी को अनुभवी एवं अत्याधुनिक तकनीक वाली सेना बताया।
उन्होंने कहा कि संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास का जो ये सिलसिला चला है यह दोनों देशो के लिये खासा महत्वपूर्ण है। हर वर्ष एक-दूसरे के यहां जाकर इंडो अमेरिकन सेना के जांबाज बहुत कुछ सीखेगे। अगले वर्ष भारतीय फौज अमेरिका में अभ्यास के लिये जायेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।