Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौखुटिया में एक रात में चोरों ने नौ घरों के ताले तोड़े

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 16 Feb 2017 08:56 PM (IST)

    अल्‍मोड़ा जिले के चौखुटिया में चोरों ने एक ही रात नौ घरों के ताले तोड़ दिए। सभी घरों के लोगों शादी में बाहर गए हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    चौखुटिया में एक रात में चोरों ने नौ घरों के ताले तोड़े

    चौखुटिया, [जेएनएन]: गांवों में चोरी की वारदातें बढ़ चली हैं। मंगलवार देर रात विकास खंड अंतर्गत ऊंचावाहन गांव में चोरों ने नौ मकानों के ताले तोड़कर नकदी समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया। सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक ने बुधवार स्थिति का जायजा लिया, लेकिन अधिकांश घरों के सदस्य बाहर होने के कारण चोरी हुए माल का पता नहीं लग सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊंचावाहन गांव के अनेक परिवार बाहर रहते हैं। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने नौ बंद घरों में धावा बोलकर ताले तोड़ डाले। इनमें भागीरथी देवी पत्‌नी राम सिंह, चंद्रा देवी पत्‌नी तेज सिंह, शांति देवी पत्‌नी किशन सिंह, हुकम सिंह पुत्र गंगा सिंह, बहादुर सिंह पुत्र मथुरा सिंह, गोबिंद सिंह पुत्र शरोप सिंह, कौशल्या देवी पत्‌नी किशन सिंह, पूरन सिंह पुत्र राजे सिंह व गोबिंद राम पुत्र राधे राम के घर शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: चोरों ने दो दुकानों के अलावा पार्टी के चुनावी कार्यालय में डाली सेंध

    प्रधान शंकर सिंह ने सभी परिवारों को इसकी सूचना दे दी है। उन्होंने बताया कि गोविंद राम जो घर पर रहते हैं, उनकी आलमारी से पैरों के चैनपटी व कुछ अन्य सामान गायब है। कौशल्या देवी के घर से 25 हजार की नकदी चोरी हुई है। जो उन्होंने शादी के लिए रखे थे। अन्य परिवारों के लोगों के अभी तक घर न पहुंच पाने से चोरी के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पायी है। इधर राजस्व उपनिरीक्षक महेश चंद्र तिवारी ने चोरी का जायजा ले लिया है।

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार में दुकान के ताले तोड़कर सामान ले गए चोर