हरिद्वार में दुकान के ताले तोड़कर सामान ले गए चोर
धनौरी बाजार में चोरों ने एक दुकान के ताले तोड़कर कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। दुकानस्वामी ने पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी है।
हरिद्वार, [जेएनएन]: धनौरी बाजार में चोरों ने एक दुकान के ताले तोड़कर कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। दुकानस्वामी ने पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक तेलीवाला निवासी आरिफ की धनौरी बाजार में खराद की दुकान है। गत रात वह दुकान बंद कर घर चले गए। आज सुबह जब दुकान पहुंचे तो शटर के ताले टूटे मिले।
यह भी पढ़ें: हाइकोर्ट के अधिवक्ता के घर में चोरों ने डाली सेंध
दुकान के भीतर एससीडी के साथ ही लोहे का सामान गायब मिला। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर चोरों को पता लगाने का प्रयास कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।