बाजार में लगी सोलर लाइट की बैटरी ही उड़ा ले गए चोर
कोसी घाटी क्षेत्र में चोरों की सक्रियता ने स्थानीय लोगों की नींद उड़ा रखी है। गरमपानी बाजार से सोलर लाइट के खंबे से चोर बैटरी उड़ा ले गए।
रानीखेत, अल्मोड़ा [जेएनएन]: कोसी घाटी क्षेत्र में चोरों की सक्रियता ने स्थानीय लोगों की नींद उड़ा रखी है। गरमपानी बाजार से सोलर लाइट के खंबे से चोर बैटरी उड़ा ले गए। इससे लोगों में पुलिस के प्रति गुस्सा भी है।
कोसी घाटी में कुछ समय शांत रहने के बाद चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया। गिरोह ने इस बार बाजार क्षेत्र में लगी स्ट्रीट लाइट की बैटरी पार कर दी। इससे पूर्व भी एक स्ट्रीट लाइट की बैटरी चोरी हो चुकी है।
यही नहीं पूर्व में भी बाजार क्षेत्र में कई दुकानों के ताले व मंदिरों से घंटियां चोरी होने की घटनाएं हो चुकी हैं। अब तक पुलिस किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। इससे लोगों में पुलिस के प्रति गहरा रोष है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।