Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीसार में आवासीय विद्यालय खोलने का उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने किया विरोध

    By Thakur singh negi Edited By:
    Updated: Sun, 01 Nov 2015 06:04 PM (IST)

    नैनीसार में अंतरराष्ट्रीय आवासीय विद्यालय के खिलाफ द्वारसौं में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ-साथ जनसभा की। इस दौरान ...और पढ़ें

    Hero Image

    रानीखेत। नैनीसार में अंतरराष्ट्रीय आवासीय विद्यालय के खिलाफ द्वारसौं में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ-साथ जनसभा की। इस दौरान राज्य सरकार पर पर्वतीय क्षेत्र की जमीन निजी हाथों में सौंपे जाने का आरोप लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय आवासीय स्कूल की पुरजोर खिलाफत की गई।
    नैनीसार में आवासीय विद्यालय को भूमि देने का विवाद जोर पकड़ते जा रहा है। इसे लेकर आज उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ जनसभा कर विद्यालय को जमीन देने का विरोध करने की बात कही। कहा गया कि सरकार ग्रामीणों की जमीन हड़पने की साजिश कर रही है।
    इस दौरान जनसभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत की। उधर प्रदर्शनकारियों के नैनीसार कूच करने की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने पुलिस फोर्स को मुस्तैद कर दिया है। साथ ही उप जिलाधिकारी भी नैनीसार पहुंच गए हैं।
    पढ़ें-पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, जल निगम दफ्तर में ठोके ताले

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें