अवैध खनन और फायरिंग मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के कोसी घाटी में अवैध खनन तथा ग्रामीणों व तस्करों में भिड़ंत के बीच फायरिंग मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
रानीखेत, [जेएनएन]: कोसी घाटी में अवैध खनन तथा ग्रामीणों व तस्करों में भिड़ंत के बीच फायरिंग मामले में काले कारोबार से जुड़े लोगों पर शिकंजा कस दिया गया है। मारपीट व फायर के आरोप में खनन मे लिप्त एक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इधर, प्रशास ने राजस्व क्षेत्र में रेता बजरी की चोरी पर पूर्ण अंकुश को बेतालघाट थाना पुलिस को साथ ले लिया है। दबिश तेज कर खासतौर पर रात में गश्त बढ़ा दी गई है।
याद रहे ताड़ीखेत से सटे सेठी गाव (बेतालघाट) में अवैध खनन को लेकर बीती मगलवार देर रात खनन तस्करों व ग्रामीणों में सघर्ष हो गया था। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। आरोप है कि खनन से जुड़े लोगों ने फायरिंग भी की। माहौल बिगड़ने पर ग्रामीण एकजुट हुए। हमलावरों में से एक का तमंचा छीन रात में ही गांव वाले बेतालघाट थाना जा पहुंचे और अवैध असलाह पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
पढ़ें-भालू की पित्त के साथ युवक गिरफ्तार, ऐसे करता था शिकार
इधर, घाटी स्थित अमेल गाव निवासी प्रमोद कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह की तहरीर पर सौनी बिनसर (ताड़ीखेत) निवासी पकज जोशी के खिलाफ रास्व पुलिस ने जान से मारने की धमकी, आर्म एक्ट आदि विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। चूंकि घटना स्थल राजस्व क्षेत्र में है लिहाजा दोबारा वारदात की पुनरावृत्ति न हो तथा पट्टे स्वीकृत होने तक अवैध खनन पर कड़ी पाबंदी के मकसद से थाना पुलिस को भी लगा दिया गया है।
पढ़ें:-चोरी की दो कार के साथ काशीपुर पुलिस ने चार को दबोचा
गिरफ्तारी को दी जा रही है दबिश
एसडीएम कोश्या कुटौली प्रमोद कुमार ने बताया कि नामजद आरोपी की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अवैध खनन पर अंकुश को राजस्व के साथ बेतालघाट थाना पुलिस को भी साथ ले लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।